कर्फ्यू में पत्रकारों को प्रेसकार्ड से ही आवाजाही की अनुमति
अनिल चंदोला को नोडल अफसर बनाया
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई स्थानों पर कर्फ्यू लगा देने के बाद पत्रकारों को उनके परिचय पत्र से ही आने जाने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी जिलाधिकारी अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये हैं। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद कई स्थानों पर कर्फ्यू लगाया गया है। इस दौरान मीडिया कर्मियों को आवाजाही की छूट रहेगी। किसी भी चेकिंग प्वाइंट व अन्य स्थानों पर मीडिया कर्मियों को अपना प्रेस मान्यता कार्ड या संस्थान से जारी परिचय पत्र दिखाना होगा। इसके साथ ही कोविड संक्रमण से जूझ रहे पत्रकारों के लिए सूचना विभाग ने अपर निदेशक डा. अनिल चंदोला को नोडल अफसर बनाया है। रोजाना जिलेवार मीडियाकर्मियों के स्वास्थ्य का का अपडेट लेंगे और उन्हें किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए बात करेंगे। महानिदेशक सूचना रणवीर सिंह चौहान ने समस्त जिला एवं प्रदेश मुख्यालय स्तर पर मीडिया कर्मियों को चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु नोडल अफसरों की तैनाती के आदेश जारी कर दिए हैं़ सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान ने यह व्यवस्था की है।