देहरादून। मंगलवार को प्रदेश में अब तक के रिकार्ड 5703 और नये संक्रमित मरीज मिले है। वहीं, एक ही दिन में रिकार्ड 96 लोगों ने अस्पतालों में दम तोड़ा है। राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा एक लाख 62 हजार 562 तक पहुंच गया है। इसमें कुल संक्रमितों में से एक लाख 13 हजार 736 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। जबकि कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 43 हजार 32 तक पहुंच गए हैं। आज भी 96 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। डा. सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में 16, एमएच देहरादून में 14, देहरादून मेडिकल कालेज व महंत इन्द्रेश अस्पताल पटेलनगर में 11-11, एम्स ऋषिकेश व सुभारती अस्पताल देहरादून में पांच-पांच, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट व बेस अस्पताल श्रीनगर में चार-चार, डीएच उत्तरकाशी व उज्जवल हॉस्पिटल काशीपुर तीन-तीन, संजीवनी अस्पताल काशीपुर व डीएच पिथौरागढ़ में दो-दो तथा अरोग्यधाम अस्पताल देहरादून, बेस अस्पताल कोटद्वार, डीएच बुराड़ी टिहरी, गौतम अस्पताल रूद्रपुर, मैक्स अस्पताल, मेट्रो अस्पताल हरिद्वार, ओएनजीसी देहरादून, प्रसाद दून अस्पताल, प्रयास अस्पताल खटीमा, विनय विशाल हेल्थ केयर सेंटर रूड़की, विवेकानंद अस्पताल नैनीताल, देवभूमि अस्पताल काशीपुर, डीएच बागेर व सीएचसी पोखरी चमोली में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है। इधर, विभिन्न अस्पतालों से आज 1471 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं। देहरादून में हर दिन की तरह कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां 2218 लोग संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में 1024 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। वहीं नैनीताल में 848, उधमसिंह नगर में 397, उत्तरकाशी में 242, चमोली में 214 व टिहरी में 204 लोग संक्रमित मिले। इसके अलावा अल्मोड़ा में 189, पौड़ी में 132, पिथौरागढ़ में 98, चंपावत में 58, बागेर में 44 व रूद्रप्रयाग में 35 लोग संक्रमित पाए गए है।