देहरादून। ग्राम पंचायत सचिव हरीश सेमवाल ने आज पर कोविड 19 की रोकथाम के लिए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में आज ग्राम प्रधानों के लिए दिशा- निर्देश जारी किए हैं। उन्होने कहा गया हैआनलाइन ओपीडी ई- संजीवनी का प्रचार ग्राम प्रधान के माध्यम से जन समुदाय में किया जाए। प्रवासी जो ग्रामों में आये हैं उन्हें उनके घरों में ही कवारंटाइन रखा जाए, ताकि संक्रमण न फैले व उनकी सूचना ग्राम प्रधानों के मांध्यम से प्राप्त की जाए। साथ ही कहा गया है कि ग्राम प्रधान स्मार्ट सिटी का एप्प अपने मोबाइल में डाउनलोड करें व प्रवासियों की सूचना प्रतिदिन अपलोड करें। प्रधानों से कहा गया है कि ग्राम पंचायतों व अंत्येष्टि स्थलों की सफाई सेनीटाइज करवाई जाए। साथ ही आंगनवाड़ी वर्कर, एएनएम, आशा वर्कर के माध्यम से कोविड से बचाव का प्रचार प्रसार जनसमुदाय में करें।