G-KBRGW2NTQN आज से खुलेंगे सरकारी दफ्तर – Devbhoomi Samvad

आज से खुलेंगे सरकारी दफ्तर

देहरादून। बृहस्पतिवार से कुछ पाबंदियों के साथ सरकारी दफ्तर खुल जाएंगे। बता दें कि 24 अप्रैल को आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित विभागों को छोड़कर शासकीय कार्यालयों 28 अप्रैल, 2021 तक बंद रखे जाने का निर्णय लिया गया था। बता दें कि पहले बुधवार को सचिव सामान्य प्रशासन डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने एक आदेश जारी कर दिया था जिसमें कहा गया था कि जरूरी सेवाओं वाले दफ्तरों को छो़ड़ सारे सरकारी दफ्तर एक मई यानी बृहस्पतिवार, शुक्रवार व शनिवार तक बंद रखे जाएंगे। लेकिन बाद में नए आदेश में इस आदेश को रद्द कर दिया गया। सचिव सामान्य प्रशासन डॉ. पंकज कुमार पांडेय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 29 अप्रैल से सभी सरकारी दफ्तरोें को खोले जाने के लिए अग्रिम आदेशों तक व्यवस्था की गई है कि समूह क व ख यानी आईएएस व पीसीएस की उपस्थिति शत प्रतिशत रहेगी तथा समूह ग एवं घ के कार्मिकों (आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित विभागों को छोड़कर) की उपस्थिति को 50 प्रतिशत तक रोटेशन के आधार पर सीमित रखा जायेगा। ऐसी महिला कार्मिक जो गर्भावस्था में हों अथवा जिनकी संतान 10 वर्ष से कम उम्र की हो एवं 55 वर्ष से अधिक आयु अथवा गंभीर बीमारी से ग्रसित कार्मिक घर से ही कार्य करेंगे। अपरिहार्य परिस्थिति में ही इनको कार्यालय बुलाया जा सकेगा। दिव्यांग कार्मिकों को कार्यालय में उपस्थिति से छूट रहेगी। आवश्यकता पड़ने पर किसी भी कार्मिक को कार्यालय में बुलाया जा सकेगा। जहां तक सम्भव हो बैठकें वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही की जाएंगी। इसके अलावा 20 अप्रैल को कार्यालयों में सावधानी व बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देश जस के तस लागू रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *