G-KBRGW2NTQN कोरोना संक्रमित श्रमिकों को निजी अस्पताल में भी मिलेगा निशुल्क इलाज – Devbhoomi Samvad

कोरोना संक्रमित श्रमिकों को निजी अस्पताल में भी मिलेगा निशुल्क इलाज

देहरादून। श्रम मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने कोरोना महामारी में श्रमिकों को बढ़ी राहत देते हुए राज्य कर्मचारी बीमा निगम के सभी श्रमिकों को कोराना बीमारी से निजात के लिए निजी अस्पतालों में भी निशुल्क इलाज की व्यवस्था कर दी है। बुधवार को श्रम मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में कर्मचारी बीमा निगम (ईएसआई़) में पंजीकृत श्रमिकों तथा उससे जुडे लाभार्थीयों के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। तय किया गया कि राज्य कर्मचारी बीमा निगम के सभी श्रमिकों को आयुष्मान योजना के तहत कोविड-19 के मरीजों की दरों की भॉति ही निजी अस्पतालों में उपचार किया जायेगा। कर्मचारी बीमा निगम के सूचीबद्व चिकित्सालयों में बीमा निगम के श्रमिकों का नि:शुल्क उपचार किया जायेगा तथा आयुष्मान योजना के तहत कोविड-19 के मरीजों की उपचार दरों पर सम्बन्धित निजी चिकित्सालय को भुगतान किया जायेगा।
बैठक में निर्णय लिया गया कि कर्मचारी बीमा निगम से सूचीबद्व निजी चिकित्सालयों की 31 मार्च 2021 तक की पूर्व की जितनी भी देनदारी बकाया है उसका दो माह के भीतर भुगतान किया जायेगा। कर्मचारी बीमा निगम के मानकों के अनुसार कोविड-19 को देखते हुए चिकित्सक एवं फाम्रेसिस्ट के पदों के सृजन किये जाने का भी निर्णय लिया गया है। कर्मचारी बीमा निगम के रिक्त पदों को एलोपैथिक विभाग के मानदेय के अनुसार संविदा से भरे जाने का निर्णय लिया गया है। इससे कोविड-19 के महामारी के दौरान राज्य के स्वास्थ्य विभाग को सहायता मिल सकेगी तथा उन पर उपचार के लिए पडने वाले अतिरिक्त दबाव में कमी आयेगी। बैठक में अपर सचिव श्रम व निदेशक कर्मचारी बीमा निगम (ईएसआई) प्रशान्त आर्य तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी ईएसआई़ डॉ. आकाशदीप उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *