G-KBRGW2NTQN बुधवार को मिले 6954 नए संक्रमित, देहरादून में सबसे अधिक 2329 संक्रमित मिले – Devbhoomi Samvad

बुधवार को मिले 6954 नए संक्रमित, देहरादून में सबसे अधिक 2329 संक्रमित मिले

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। आज संक्रमितों की संख्या 24 घंटे में जहां छह हजार का आंकडा पार गई, वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी 100 के पार पहुंच गया। बुधवार को कोरोना संक्रमण ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 28 अप्रैल को जो रिपोर्ट जारी की गई है उसको देखने के बाद कोरोना किस कदर विकराल रूप धारण कर रहा है उसक अहसास खुद ही हो जायेगा। रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर नए 6954 नए संक्रमित मिले। साथ ही 108 लोगों की मौत हुई है। मंगलवार 27 अप्रैल को 5703 नए संक्रमित मिले थे और 96 लोगों की मौत हुई थी। मत भूलना कि इसी माह अप्रैल में ये चौथी बार है कि जब एक दिन में पांच हजार से ज्यादा संक्रमित मिले। पहली बार छह हजार का आंकड़ा पार हुआ। आज राज्यभर में 506 केंद्र में 35898 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार वर्तमान में उत्तराखंड में 45383 लोग कोरोना से संक्रमित हैं और इलाज करा रहे हैं। वहीं, बुधवार को कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 3485 है। अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 168616 हो गई है। इनमें 117221 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। उत्तराखंड में अब तक कोरोना से 2417 लोगों की जान जा चुकी है। संक्रमण की दर सबसे ज्यादा प्रदेश की राजधानी देहरादून में तेजी से बढ़ रही है, जिस अनुपात में यह दर बढ़ रही है उससे डरना स्वाभाविक है। देहरादून में बुधवार को 2329 संक्रमित मिले। हरिद्वार में 1178, ऊधमसिंह नगर में 849, नैनीताल में 665, चमोली में 175, पौड़ी में 174, चंपावत में 153, अल्मोड़ा में 140, बागेर में 128, टिहरी में 109 संक्रमित मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *