G-KBRGW2NTQN त्रिकोट गांव में एक ही परिवार के 19 कोरोना पॉजिटिव, ग्वालदम में 45 जवान संक्रमित – Devbhoomi Samvad

त्रिकोट गांव में एक ही परिवार के 19 कोरोना पॉजिटिव, ग्वालदम में 45 जवान संक्रमित

थराली। थराली ब्लाक के त्रिकोट गांव के एक ही परिवार के 19 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही एसएसबी ग्वालदम में भी अब तक 45 जवान कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। कोरोना के संक्रमण से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। एसडीएम ने बैठक कर कोरोना से निपटने के लिए जोरदार पहल पर जोर दिया है।  बताते चलें कि त्रिकोट गांव के एक ही परिवार के 19 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। एसएसबी ग्वालदम में भी अब 45 जवान पॉजिटिव आए हैं। देवाल तथा नारायणबगड़ ब्लाक में भी कोरोना संक्रमण बढता जा रहा है। उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना से बचाव के लिए जरू री दिशा निर्देश दिए। उन्होने कहा कि पिंडर घाटी के तीनों ब्लाकों में कोरोना तेज से फैल रहा है। संकट की इस घड़ी में सभी विभागीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों को तालमेल से काम करना होगा। उन्होने स्वास्थ्य, खाद्य, रेगुलर पुलिस तथा राजस्व पुलिस समेत तमाम अन्य विभागीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों को तालमेल के साथ कोरोना से निपटने के लिए प्रभारी कदम उठाने पर जोर दिया। उन्होने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए कारगर उपायों की जरू रत है। एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग से होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के संबंध में जानकारी ली। बैठक में थानाध्यक्ष को क्षेत्र में बिना मास्क के घूमने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने तथा सोशल डिस्टेसिंग का सख्ती से अनुपालन करने को कहा गया। कॉमर्सियल वाहनों में 50 प्रतिशत से ऊ पर सवारी ले जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए। ग्वालदम वैरियर पर चौकसी बढ़ाने और बैरियर पर ही कोविड टेस्ट किए जाने को कहा गया। त्रिकोट गांव में एक ही दिन में 19 मामलों के आने पर स्वास्थ्य विभाग को कड़ी नजर रखने को कहा गया। बताया गया कि अब गांव के सभी लोगों की टेस्टिंग के प्रयास शुरू  कर दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *