G-KBRGW2NTQN उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 6251 नये मामले मिले, 85 की मौत – Devbhoomi Samvad

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 6251 नये मामले मिले, 85 की मौत

देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार निरंतर बढ़ रही है। आज प्रदेश में संक्रमण 6251 और नये मामले सामने आए। संक्रमण मैदान से लेकर पहाड़ तक हाहकार मचा हुआ है। संक्रमण के साथ ही मृत्युदर में वृद्धि हो रही है। आज विभिन्न अस्पतालों में रिकार्ड 3129 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए है और 85 संक्रमित मरीजों ने अस्पतालों में दम भी तोड़ा है। राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा एक लाख 74  हजार 867  तक पहुंच गया है। इसमें कुल संक्रमितों में से एक लाख 20 हजार 350 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। जबकि कोरोना के एक्टिव मामले  बढ़कर 48  हजार 318  तक पहुंच गए हैं।  आज भी 85  संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। देहरादून मेडिकल कालेज में 16, एम्स ऋषिकेश में 10, बेस अस्पताल श्रीनगर में नौ, महंत इन्द्रेश अस्पताल में आठ, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में आठ, विनय विशाल हेल्थ केयर हरिद्वार में पांच, कैलाश अस्पताल में चार, संजीवनी अस्पताल काशीपुर में चार,  मैक्स अस्पताल में तीन, प्रयास अस्पताल खटीमा में तीन, अरोग्यधाम देहरादून अस्पताल में दो, लेहमन अस्पताल देहरादून में दो, अरोग्यधाम हरिद्वार दो, ओएनजी, सुभारती देहरादून, डा. सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी, डीएच रूद्रपुर, मिडसिटी अस्पताल रूद्रपुर व डीएच उत्तरकाशी में एक-एक। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को  अलग-अलग लैबों से 34 हजार 597  सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 6251 सैंपलों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव और 28 हजार 346  की निगेटिव आई है। देहरादून में हर दिन की तरह कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां 2207 लोग संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में 1163 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। वहीं उधमसिंह नगर में 827, नैनीताल में 673 व पौड़ी गढ़वाल में 253 लोग संक्रमित मिले। इसके अलावा अल्मोड़ा में 198, उत्तरकाशी में 195, टिहरी में 163, चंपावत में 157, रूद्रप्रयाग में 150, चमोली में 125, बागेर में 107 व पिथौरागढ़ में 33 लोग संक्रमित पाए गए है। इधर, 3129 संक्रमित मरीज अस्पतालों में ठीक भी हुए है। जिसमें देहरादून में 1118, उधमसिंह नगर में 691, हरिद्वार में 594, नैनीताल में 530,  उत्तरकाशी में 73, चमोली में 47, टिहरी में 34, रूद्रप्रयाग में 30, अल्मोड़ा में सात व चंपावत में पांच मरीज ठीक हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *