G-KBRGW2NTQN अतिवृष्टि से तबाही, बाइक सवार की मौत  – Devbhoomi Samvad

अतिवृष्टि से तबाही, बाइक सवार की मौत 

मलबे के साथ अलकनंदा में समाया मैक्स वाहन 
रुद्रप्रयाग/उत्तरकाशी। सोमवार को प्रदेश के दो जनपदों में अतिवृष्टि से तबाही मच गई। रुद्रप्रयाग के नरकोटा गांव स्थित सैंण तोक में आधा दर्जन से अधिक मकानों में मलबा घुस गया। लोगों ने घरों से भागकर जान बचाई। वहीं बच्छणस्यूं पट्टी के फतेहपुर में भी घरों में मलबा घुस गया। अतिवृष्टि से रुद्रप्रयाग-श्रीनगर हाईवे पर मलबा आ गया है। इस दौरान एक जीप मलबे की चपेट में आकर अकलनंदा में समा गई। वाहन में सवार ड्राइवर समेत चार लोगों को किसी तरह बचाया जा सका। बच्छणस्यूं पट्टी के ही गैरसारी में भी कई घरों में मलबा घुस गया। खेत-खलिहानों को नुकसान हुआ है। विकासखण्ड जखोली के अमकोटी-त्यूंखर मोटरमार्ग पर एक बाइक मलबे की चपेट में आ गई। इससे बाइक पर सवार एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। खांकरा और कोटली में भी घरों व खेत-खलिहानों में मलबा घुस गया है। दूसरी ओर उत्तरकाशी जनपद के विकासखंड चिन्यालीसौड़ की गमरी पट्टी स्थित कुमराड़ा गांव में अतिवृष्टि से जाकरा गदेरे ने तबाई मचाई है। वहां घरों, खेतों व खलिहानों व मलबा भर गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *