देहरादून । प्रदेश में पिछले 12 दिनों के अंदर विभिन्न प्रांतों एवं शहरों से कुल 102708 लोग उत्तराखंड लौटे हैं। जिनमें कुल 35792 लोगों को पंजीकृत किया गया है। सबसे ज्यादा देहरादून में 36883 प्रवासी लौटे हैं। अल्मोड़ा में 9499,बागेर -1494,चमोली-1576,चंपावत-2279,हरिद्वार -14988,नैनीताल-8992,पौड़ी गढ़वाल-8924,पिथौरागढ़-2310,रुद्रप्रयाग-1390,टिहरी गढ़वाल-3750,ऊधम सिंह नगर 9588 और उत्तरकाशी -1035 लोग लौटे हैं। पंचायतीराज विभाग के सचिव हरिचंद सेमवाल के मुताबिक प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी है। उन्होंने कहा कि कम समय में लाखों लोग उत्तराखंड आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों के अलावा महिला और युवक मंगल दल के सदस्यों को भी प्रवासियों पर नजर रखने की जिम्मेदारी अब सौंपी गयी है। पहले यह व्यवस्था नहीं थी। सेमवाल ने कहा कि रुचि के मुताबिक लोगों को काम-काज से जोड़ने की पहल की जाएगी ताकि लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा नहीं हो सके। सेमवाल ने कहा कि सामांज्य बिठाकर काम किया जा रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में किसी तरह की कोई समस्या नहीं आए। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रवासियों की संख्या में जबरदस्त उछाल आने की संभवाना है।