कोरोना नियंतण्रके लिए और सख्त कदम उठाने होंगे- त्रिवेंद्र
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप पर चिंता व्यक्त करते हुए इसके नियंतण्रके लिए और सख्त कदम उठाने की हिमायत करते हुए सरकार को कुछ सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि इसके नियंतण्रके लिए सरकार को चाहिए कि वह जनता के सहयोग से कर्फ्यू को और सख्ती से लागू करे, कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाए और बाहर से आने वालों के लिए क्वारंटाइन केंद्रों की व्यवस्था करे। उन्होंने कहा कि कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन न करने वालों पर सख्ती के लिए ग्राम प्रधानों को भी चालान करने के अधिकार दिया जाए। सोमवार को मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि गांवों में भी लोगों में संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण कई लोगों की मौत भी हो रही है, उन्होंने कहा कि हमें कोरोना की दस्तक को नियंत्रित करके हर हाल में इसकी चेन तोड़नी होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए ग्राम प्रधानों को चालान करने के अधिकार के साथ-साथ एवं सीमित अवधि के लिए गांवों में कोरेंटाइन केंद्र बनाने के अधिकार दिए जा सकते हैं। ऐसा करके ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना की चेन तोड़ी जा सकेगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें टेस्टिंग भी बढ़ाना होगा और टेस्ट की रिपोर्ट जल्दी आयें, यह देखना होगा, ताकि जल्द से जल्द संक्रमितों की जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि इन महत्वपूर्ण विषयों को लेकर उनकी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से फोन पर वार्ता भी हुई है। पूर्व सीएम ने कहा कि जनता की पीड़ा हमारी पीड़ा है और सरकार का प्रयास है कि इस संकटकाल में कोई भी नागरिक स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित ना हो। लाकडाउन के सवाल पर पूर्व सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि हमें जीवन भी बचाना है और जीविका भी बचाना है। इसलिए रोजमर्रा का काम करके अपने परिवार चलाने वालों का खयाल भी सरकार को रखना है। इसलिए बीच का रास्ता अपनाते हुए चलना होगा।