G-KBRGW2NTQN आपदा प्रभावित गांव पहुंचे विधायक, सुनी लोगों की समस्याएं – Devbhoomi Samvad

आपदा प्रभावित गांव पहुंचे विधायक, सुनी लोगों की समस्याएं

टिहरी। धनौल्टी विधायक प्रीतम पंवार व कांग्रेस नेता जोत सिह बिष्ट कंडाल गांव पहुंचे। जहां उन्होंने प्रभावित क्षेत्र के लोगों का हालचाल जाना। बता दें कि मंगलवार को बादल फटने से कंडाल गांव में रास्ते व 2 मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे। इसके अलावा दो मवेशी भी मलबे के साथ बह गए थे।
जौनपुर ब्लॉक के आपदा प्रभावित गांव का जायजा लेने के लिए क्षेत्रीय विधायक प्रीतम पंवार व कांग्रेस नेता जोत सिंह बिष्ट कंडाल गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के पानी की समस्या के समाधान हेतु तत्काल अधिशासी अभियंता जल संस्थान और उपजिलाधिकारी धनौल्टी से फोन पर बात की। वहीं मौके पर पहुंची धनौल्टी तहसीलदार ने ग्रामीणों के लिए तत्काल टैंकर से पानी की आपूर्ति कराने और खतरे की जद वाले परिवारों की सुरक्षा व्यवस्था और पेयजल योजनाओं की मरम्मत करने की बात कही। विधायक ने जिन परिवारों के घरों मे मलबा घुसा है, उनको मुआवजा देने की बात कही। इस दौरान विधायक प्रीतम पंवार ने ग्रामीणों की मदद हेतु विधायक निधि से दो लाख रूपये देने की घोषणा की। इसके अलावा सिंचाई विभाग से भविष्य में गांव को संभावित खतरे से बचाने के लिए व्यापक सर्वे के बाद इस्टीमेट बनाने पर सहमति बनी। वहीं तहसीलदार मंजू ने कहा कि फसल की क्षति के आकलन के लिए कृषि विभाग को भी मौके पर जाकर रिपोर्ट बनाने के निर्देश दे दिए हैं। साथ ही आपदा से प्रभावित क्षेत्र में क्षति आकलन पटवारी द्वारा ग्राम प्रधान के साथ मिलकर किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *