G-KBRGW2NTQN देहरादून में कोरोना संक्रमण के रिकार्ड  3123 नये मरीज मिले 106 ने तोड़ा दम – Devbhoomi Samvad

देहरादून में कोरोना संक्रमण के रिकार्ड  3123 नये मरीज मिले 106 ने तोड़ा दम

देहरादून। देहरादून में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता नजर आ रहा है। जनपद में संक्रमण के मामले कम होने की बजाय हर दिन बढ़ रहे है। वहीं, संक्रमित मरीजों के मौत के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है। इस स्थिति में अस्पतालों में व्यवस्थाएं चरमरा रही है। अस्पतालों में पहले से ही बेड और आईसीयू फुल चल रहे है। ऐसे में संक्रमण के हजारों की संख्या में प्रतिदिन मिल रहे मरीजों के लिए अस्पतालों में जगह कम पड़ रही है। हालांकि अस्पतालों में मरीजों के इलाज के लिए व्यवस्थाएं जुटाने का दावा स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन निरंतर करता आ रहा है। लेकिन हकीकत यह है कि अस्पतालों में कहीं भी जगह खाली नहीं है। वृहस्पतिवार को देहरादून जिलें में कोरोना संक्रमण का महाविस्फोट हुआ। यहां संक्रमण के अब तक के रिकार्ड 3123 और नये मामले एक ही दिन में मिले है। वहीं, सबसे अधिक एक दिन में 106 संक्रमितों की अस्पताल में मौत हुई। जबकि 1352 संक्रमित मरीज ठीक हुए है। जिसके बाद यहां पर संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 77 हजार 611  तक पहुंच गया है। वहीं आज 106 संक्रमित मरीजों ने अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के दौरान दम तोड़ा है। एम्स ऋषिकेश, कोरोनेशन अस्पताल व दून मेडिकल कालेज में 16-16,  हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में 14, कैलाश अस्पताल में 12, सिनर्जी अस्पताल में नौ, एमएच देहरादून में आठ, महंत इन्द्रेश अस्पताल में चार, अरोगयधाम अस्पताल व वेलमेड अस्पताल में तीन-तीन, कांलिदी अस्पताल व मैक्स अस्पतल में दो-दो व एसपीएस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में एक संक्रमित मरीज की मौत हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *