जनपद रुद्रप्रयाग के आठ केंद्रों में होगा टीकाकरण
रुद्रप्रयाग। जनपद में आज से 18-44 आयु वर्ग का कोविड टीकाकरण शुरू हो जाएगा। इसके तहत आठ केंद्रों पर उन लोगों को कोविड का टीका लगाया जाएगा, जिनके द्वारा स्व पंजीकरण करने के उपरांत अग्रिम अपॉइंटमेंट प्राप्त किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके शुक्ला ने बताया कि जनपद में 18-44 आयु वर्ग का कोविड वैक्सीनेशन शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके तहत जनपद में कुल आठ टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें अगस्त्यमुनि ब्लॉक के अंतर्गत जीआईसी अगस्त्यमुनि, जीजीआईसी अगस्त्यमुनि, जीएमवीएन तिलवाड़ा, जीआईसी रूद्रप्रयाग, जखोली ब्लाक के अंतर्गत ओमकारानंद स्कूल जखोली, हाई स्कूल तुनेटा व ऊखीमठ ब्लाक के अंतर्गत जीआईसी गुप्तकाशी एंव जीआईसी ऊखीमठ में कोविड टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। बताया कि वही लोग टीकाकरण के लिए आएं, जिन्हें पंजीकरण के उपरांत टीका लगाने के लिए अपॉइंटमेंट दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए जनपद के 18-44 आयु वर्ग के लोगों से कोविन या आरोग्यसेतु के माध्यम से स्व पंजीकरण करवाने की अपील की है।