रुद्रप्रयाग। जीएमवीएन के पूर्व प्रबंधक एवं गंगा आरती समिति के संयोजक सचिदांनद सेमवाल व उनके छोटे भाई जयप्रकाश सेमवाल के आकस्मिक निधन से रुद्रप्रयाग में शोक की लहर है। दो दिन में एक परिवार पर टूटे दुखों के पहाड़ से नगर एवं जिले के अनेक लोगों ने शोक संवेदना प्रकट की है। साथ ही मृतक आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की है। मूल से पुनाड़ निवासी सचिदानंद सेमवाल (65) अपने छोटे भाई जयप्रकाश सेमवाल (55) की अचानक तबियत खराब होने के चलते उन्हें बेस अस्पताल श्रीनगर ले जा रहे थे कि इस बीच रास्ते में उनके छोटे भाई का निधन हो गया। इस घटना से आहत होकर सचिदानंद की भी अचानक तबियत बिगड़ गई और उन्हें श्रीनगर बेस अस्पताल में आईसीयू में भर्ती किया गया। एक दिन आईसीयू में रहने के बाद बीती सुबह उनका निधन हो गया। इस घटना से रुद्रप्रयाग नगर के साथ ही जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी। संगम में गंगा की मूर्ति स्थापना करवाने में भी उन्होंने अहम योगदान दिया। जबकि आरसीएम के माध्यम से अब वह लोगों को स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक कर रहे थे। उनके निधन पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ विधायक मनोज रावत, जिपंअ अमरदेई शाह, पूर्व विधायक आशा नौटियाल, शैला रानी रावत, विजय कप्रवाण, ब्लॉक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल, लक्ष्मी प्रसाद डिमरी, श्याम लाल सुन्दरियाल, व्यापार संघ जिलाध्यक्ष अंकुर खन्ना, नगर अध्यक्ष चन्द्रमोहन सेमवाल, जन अधिकार मंच के अध्यक्ष मोहित डिमरी, कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णानंद डिमरी, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश सह मंत्री वीरेन्द्र कठैत आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया है।