G-KBRGW2NTQN कोरोना से मौत के बाद पुलिस ने कराया शव का अंतिम संस्कार – Devbhoomi Samvad

कोरोना से मौत के बाद पुलिस ने कराया शव का अंतिम संस्कार

 शव को अस्पताल में छोड़कर गांव चले गए थे परिजन
देहरादून।  कोरोना से मौत के बाद परिजन शव को अस्पताल में छोड़कर गांव लौट गए। पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया तो परिजनो ने पुलिस को ही शव का अंतिम संस्कार करने को कहा। जिसके बाद नेहरूकॉलोनी पुलिस ने शव को रायपुर ले जाकर कोरोना नियमों के साथ शव का दाह संस्कार किया। नेहरूकॉलोनी पुलिस के अनुसार आज सूचना मिली कि कनिष्क अस्पताल में एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। उसके परिजन शव को अस्पताल में छोड़ कर चले गए हैं। इस जानकारी के बाद चौकी प्रभारी बाईपास मानवेंद्र सिंह, कांस्टेबल गौरव कुमार व कन्स्टेबल अरविन्द भट्ट के साथ कनिष्क अस्पताल पहुंचे। कनिष्क अस्पताल ने जानकारी दी कि 6 मई को भेगोती शेरा भागीरथ पुरम टिहरी गढ़वाल निवासी एक व्यक्ति को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था । इलाज के दौरान कोरोना पजिटिव पाए गए और 9 मई को उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के साथ उनकी भाभी और भतीजा आए थे।  दोनों उनकी मृत्यु के बाद शव को  अस्पताल में छोड़कर अपने गांव चले गए। पुलिस ने गांव के प्रधान से संपर्क किया। गांव प्रधान ने बताया कि मृतक रघुवीर के परिजन गांव पहुंच चुके हैं। प्रधान ने परिजनों ने बात करवाई। परिजनों ने कहा कि पुलिस ने मृतक का अंतिम संस्कार कर ले।  ग्राम प्रधान और मृतक के परिजनों ने इस संबंध में प्रार्थना पत्र व्हट्सएप के जरिए भेजा। जिस पर उप निरीक्षक मानवेंद्र सिंह ने पुलिसकमियों की मदद से एंबुलेंस की व्यवस्था की और राज्य सरकार द्वारा निर्दिष्ट आदेशों का पालन करते हुए शव को रायपुर ले जाकर अंतिम संस्कार कराया। मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार की सूचना दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *