कोविड टैस्ट के बिना बाहरी लोगों को जनपद में नो एंट्री
देहरादून। आज से 18 मई तक लागू हुए सख्त कोरोना कर्फ्यू के सख्ती से पालन के लिए एसएसपी डा. योगेन्द्र सिंह रावत ने आशारोड़ी चेकपोस्ट समेत अन्य चौराहों पर पुलिस की व्यवस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। आशारोड़ी चेकपोस्ट पर उन्होंने उन्होंने थानाध्यक्ष क्लेमेन्टाउन को निर्देशित किया कि बाहर के जनपद से दून आने वाले लोगों को कोविड-19 की जांच के बिना जनपद में किसी भी सूरत में प्रवेश न करने दिया जाए। इसके अलावा मुख्य बाजारों में दुकानों के बाहर लगने वाली भीड़ पर दुकानदार के खिलाफ सख्ती कार्यवाही की जाए। वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में संक्रमण के मामलों में निरंतर वृद्धि को देखते हुए राज्य सरकार ने कोरोना कफ्र्यू की अवधि को 11 मई से 18 मई तक बढ़ाया गया है। साथ ही संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के खुलने की समय सीमा को कम करते हुए नियमों का और अधिक सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने को कहा है। इसके अलावा बाहरी जनपदों व राज्यों से जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सघन चेकिंग करते हुए निर्धारित शतरें को पूरा करने वाले व्यक्ति को ही जनपद की सीमा में प्रवेश दिए जाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूर्ण रुप से पालन कराया जाए। नियमों की अनदेखी कर संक्रमण को बढ़ावा देने वाले लोगों के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाए। यदि किसी दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का ठीक प्रकार से पालन न किया जा रहा हो तो संबंधित दुकानदार की जवाबदेही तय करते हुए उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाए और इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए।