G-KBRGW2NTQN राज्य में आक्सीजन के लिए कोई परेशान न हो : तीरथ – Devbhoomi Samvad

राज्य में आक्सीजन के लिए कोई परेशान न हो : तीरथ

देहरादून । मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में आक्सीजन के लिए किसी भी अब परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि आपदा के इस दौर में कोई भी व्यक्ति अगर किसी भी दवाई, आक्सीजन, सामान इत्यादि की कालाबाजारी करता है तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जायेगी। मुख्यमंत्री बुधवार को हर्रावाला स्थित रेलवे स्टेशन पर केंद्र सरकार द्वारा आक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए भेजी गई 80 मेट्रिक टन आक्सीजन को प्रदेश के विभिन्न स्थानों को रवाना करने के अवसर पर बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना से मजबूती के साथ मुकाबला किया जा रहा है और सरकारी वह निजी अस्पतालों में मरीजों के लिए सभी तरह की सुविधायें उपलब्ध कराये जाने के लगातार प्रयास हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश आक्सीजन की पहले भी कमी नहीं थी लेकिन अचानक जैसे जैसे मरीजों की संख्या बढ़ने लगी तब थोड़ी दिक्कत हुई लेकिन अब आक्सीजन की आगे दिक्कत नहीं आयेगी। उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उत्तराखंड की विषम परिस्थितियों को देखते हुए राज्य को केंद्र सरकार की तरफ से भरपूर आक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आक्सीजन गढ़वाल मंडल और कुमाऊं मंडल में भेजी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आक्सीजन बेड अस्पतालों में बढ रहे हैं वैसे ही खपत भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में इसका लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा और आक्सीजन सप्लाई लगातार आगे भी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *