G-KBRGW2NTQN पीड़ितों के लिए देवदूत साबित हो रही है मित्र पुलिस, 416 कोरोना मृतकों का करा चुकी है दाह संस्कार – Devbhoomi Samvad

पीड़ितों के लिए देवदूत साबित हो रही है मित्र पुलिस, 416 कोरोना मृतकों का करा चुकी है दाह संस्कार

देहरादून। कोविड-19 की द्वितीय लहर प्रदेश में चरम पर है । आम जनता लिए यह एक कठिन समय है  हर तरफ कोविड के मरीज बढ़ रहें हैं।  बैड, अक्सीजन और वेन्टीलेटर्स की कमी है। ऐसे समय में राज्य की मित्र पुलिस एक बार फिर से पीड़ितों के लिए देवदूत साबित हो रही है। कोरोना मरीजों से जहां अपने दूरी बना रहे हैं वहीं मित्र पुलिस अब तक 416 कोरोना मृतकों का दाह संस्कार करने के साथ ही दस हजार से अधिक संक्रमितों की मदद कर चुकी है।  मित्र पुलिस जनसेवा का यह महान कार्य पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के मिशन हौसला अभियान के तहत कर रहे हैं। पुलिस महानिदेशक की तरफ से की जा रही हौसला अफजाई और प्रोत्साहन से पुलिस कर्मियों में जोश है। सड़कों पर दिनरात का कोविड़ कर्फ्यू हो या फिर पीड़ितों की सेवा। समूचे राज्य में पुलिस ने अपने सेवा कायरे से मित्र पुलिस का परचम लहरा रखा है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि  प्रदेश में बढे कोरोना पीडितों की समस्याओं एवं उनके सहयोग के लिए 01 मई 2021 से मिशन हौसला  प्रारम्भ किया गया। मिशन हौसला के तहत जनसेवा के साथ ही जो लोग कालाबजारी और जमाखोरी कर रहे हैं उन पर रोक लगे जनता को दवाईयां, अक्सीजन, प्लाजमा, राशन इत्यादि वस्तुएं दिलाने में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं। यह सब मिशन हौंसला का हिस्सा हैं। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि समाज में बहुत से लोग एवं संस्थाएं हैं जो बढ-चढ कर व आगें आकर उपरोक्त  कार्य में पुलिस की मदद करना चाहती है वह सभी मिशन हौसला से जुड़ सकते हैं ।  उत्तराखण्ड पुलिस प्रशासन एवं जनता के सहयोग से मदद करने वाले व मदद चाहने वाले के मध्य समन्वय स्थापित कर जरूरतमंदों को राहत पहुंचा रही है।  पुलिस महानिदेशक ने बताया कि मिशन हौसला के तहत पुलिस वर्तमान तक 1023 लोगों को ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर, 442 लोंगों को अस्पताल में बैड, 125 लोंगों को प्लाज्मा डोनेट, 7591 लोंगों को दवाईयां, 245 लोगों को एम्बुलेन्स, तथा 2814 लोगों को दूध आदि आवश्यक वस्तुओं को दिलाने में सहायता प्रदान कर चुकी है।  इसके अतिरिक्त  पुलिस द्वारा जनसामान्य एवं प्रशासन की मदद से 9249 लोगों को राशन एवं भोजन वितरण करने के साथ-साथ 416 कोरोना पॉजिटिव मृतकों का दाह संस्कार कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *