मर्दानगी साबित करने के फेर में युवक की मौत
पौड़ी। बैजरों के निकट सुखई गांव निवासी एक युवक अपनी मर्दानगी साबित करने चक्कर में मौत के मुंह में समा गया। युवक शराब के नशे में एक नाग को पकड़कर अपने गले में लिपटा रहा था, इतने में नाग ने उसके हाथ में काट लिया। समय पर उपचार न मिलने के कारण युवक की मृत्यु हो गई। चौबट्टाखाल विधानसभा के बैजरों क्षेत्र के सुखई गांव में बुधवार को दो युवक एक नाग से उलझ पड़े। बताया जा रहा है कि दोनों युवक किसी शादी समारोह में शामिल होने के बाद गांव को लौट रहे थे। रास्ते में उन्हें एक सांप दिखाई दिया। जिस पर दोनों दोस्त सांप को हाथ से पकड़कर गले में डाल कर अपनी मर्दानगी साबित करने की जिद करने लगे। इस बीच अन्य लोगों ने उन्हें ऐसा न करने के लिए कई बार समझाया। लेकिन शराब के नशे में धुत एक युवक सूरज लाल सांप को पकड़ने की जिद कर बैठा। सांप ने भागने की कोशिश की लेकिन युवक ने सांप को दबोच कर अपने हाथ में उठा लिया। इस दौरान सांप ने उसके हाथ पर काट दिया। सांप के काटने के बाद भी युवक उस सांप को हाथ में लेकर नचाते रहे। बाद में दोनों ने मिलकर सांप को पत्थरों से कुचलकर मार डाला। बताया जा रहा था कि सांप मादा थी व उसके पेट में से अंडे निकले। माना जा रहा है कि सांप बच्चे देने के लिए सुरक्षित जगह बना रहा था, लेकिन उसी वक्त ये युवक वहां पहुंच गए व उससे छेड़खानी करने लगे। स्थानीय निवासी हषर्पाल ने बताया कि सांप के डंसने के बावजूद सूरज अस्पताल न जाकर अपने घर पहुंचा। जहां पर लोगों ने उसे तत्काल अस्पताल जाने की सलाह दी। लेकिन उपचार मिलने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया।