चमोली। कोरोना काल में चमोली पुलिस लोगों के लिए मददगार साबित हो रही है। पुलिस ने एक पूर्व सैनिक का कर्णप्रयाग में अंतिम संस्कार कर अपने दायित्वों का बेहतर निर्वहन किया। पुलिस की इस पहल को परिजनों ने हाथों हाथ लिया। शुक्रवार को कर्णप्रयाग में ऐसे ही कोरोना से जान गंवाने वाले एक पूर्व सैनिक के अंतिम संस्कार की जब कोई व्यवस्था नहीं हो सकी तो पुलिस अधिकारी ने आगे बढ़कर एसडीआरएफ की मदद से पूर्व सैनिक का अंतिम संस्कार कराया। कर्णप्रयाग चिकित्सालय के चिकित्सक डा वीपी पुरोहित ने बताया कि नैंणी गांव निवासी पूर्व सैनिक अशोक नैनवाल को उनके परिजनों की ओर से गुरुवार को गंभीर स्थिति में चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इसके बाद कालेर में आइसोलेशन में रखकर उनका उपचार किया जा रहा था। इस दौरान उनकी मौत होने के बाद चिकित्सालय प्रशासन की ओर से शव को एंबुलेंस में रखकर कर्णप्रयाग पंचपुलिया पहुंचा दिया गया। शव के साथ उसके परिवार के 65 वर्षीय गोविंद नैनवाल व 56 वर्षीय दिनेश नैनवाल थे। अधिक उम्र होने के चलते वे शव को अलकनंदा तट तक ले जाने में असमर्थ थे। ऐसे में करीब पांच घंटे के इंतजार के बाद जब कर्णप्रयाग बाजार चौकी में तैनात सब इंस्पेक्टर कमल रतूड़ी को मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंच कर एसडीआरएफ की मदद से पूर्व सैनिक का कर्णप्रयाग में पिंडर व अलकनंदा नदी के संगम पर अंतिम संस्कार करवाया।