G-KBRGW2NTQN प्रदेश में कम हुआ संक्रमितों का आंकड़ा, 116 मरे – Devbhoomi Samvad

प्रदेश में कम हुआ संक्रमितों का आंकड़ा, 116 मरे

देहरादून। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर पिछले दिनों के मुकाबले पहली बार कम हुआ है। स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 5775 नए कोरोना के संक्रमित मिले और 116 कोरोना संक्रमितों  की मौत हुई है,जबकि  4483 लोग स्वस्थ हुए हैं। शुक्रवार को पहली बार पिछले एक सप्ताह के मुकाबले संक्रमण की दर कम रही। पिछले एक सप्ताह में पहली संक्रमण का प्रतिशत कम हुआ है। राज्य में अब पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 277585 हो गया है। एक बार फिर से देहरादून में सर्वाधित 1583 कोरोना संक्रमित मिले हैं।  प्रदेश में वर्तमान में 79379 एक्टिव केस हैं,जिनका इलाज चल रहा है, जबकि 4426 लोग कोरोना महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। 15591 ऐसे लोग हैं जिनकी अभी रिपोर्ट आनी बाकी है। शुक्रवार को देहरादून 1583, ऊधमसिंह नगर में 692, हरिद्वार में 844, नैनीताल में 531, उत्तरकाशी में 286, पौड़ी में 359, टिहरी में 349, अल्मोड़ा में 267, रुद्रप्रयाग में 285, चमोली में 201, चंपावत में 115, पिथौरागढ़ में 225 और बागेर में 16 नए संक्रमित मिले हैं।
बगैर रिपोर्ट पर लक्षण वालों को करना होगा भर्ती :  उत्तराखंड शासन ने फिर स्पष्ट किया कि सुप्रीम कोर्ट और भारत सरकार के निर्देश के अनुसार कोई भी किसी भी मरीज को कोविड-19 हेल्प फैसिलिटी में भर्ती करने के लिए कोविड-19 की पॉजिटिव टेस्ट की रिपोर्ट अनिवार्य नहीं है। अगर किसी मरीज में सिस्टम है तो उसको उपचार देने के लिए भर्ती करना ही होगा। किसी भी मरीज को इलाज देने से मना नहीं किया जाएगा। उसे दवाई दिया जाना हो, ऑक्सीजन दिया जाना हो, भले ही वह दूसरे जिले से ही क्यों ना हो, कोई भी मरीज अगर अपना एडमिट कार्ड नहीं दिखा पाया तो भी उसको इलाज के लिए भर्ती करना अनिवार्य होगा। अस्पतालों में उन तमाम लोगों को भर्ती किया जाए, जिन्हें जरूरत है। यह भी देखा जाना जरूरी है कि अस्पताल में बेड उन लोगों को ना दिए जाएं, जिन्हें जरूरत नहीं है, जिन्हें हास्पिटल में भर्ती नहीं रखना है, उन्हें नई डिस्चार्ज पालिसी के आधार पर डिस्चार्ज किया जाना है। इसका पूरी तरीके से पालन किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *