श्रीनगर। श्रीनगर बेस अस्पताल में कोरोना के कारण जहां पिछले 24 घंटों में 10 लोगों ने दम तोडा वहीं श्रीनगर व आस पास के क्षेत्रों रविवार को 77 कोरोनांसंक्रमित मिले। श्रीनगर व आस पास के क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की तेजी फिलहाल रूकने का नाम नहीं ले रही है। मेडिकल कॉलेज के जन सम्पर्क अधिकारी अरूण बडोनी ने बताया कि रविवार तक मेडिकल कॉलेज में कोविड के 137 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटें में 10 मरीजों की भी मौत हुई है। उन्होने कहा कि मृतकों में अधिकांश रैफर किये गये केस है जो अत्यधिक गम्भीर दशा में श्रीनगर बेस हास्पिटल रैफर किये जाते है। उन्होने कहा कि यदि मरीज में कोरोना के लक्षण दिखने लगे तो तो तुरन्त डॉक्टर की सलाह लें व उचित समय पर अपने इलाज करवायें ताकि लोगों की जान बचाई जा सके। वहीं रविवार को 33 कोरोना मरीज ठीक होकर घर गये। नगर में कोरोना के दिन प्रतिदिन बढते मामले को रोकना प्रशासन के लिये के एक बड़ी चुनौती बना हुआ है।