पुरोला। कोरोना काल मे कोविड से संक्रमित व्यक्तियों के लिए पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मिशन हौसला संजीवनी साबित हो रहा है। कोविड कर्फ्यू के दौरान पुलिस एक कॉल पर ही जरूरतमंद के घर पर ही आवश्यक चिकित्सा सुविधा पहुंचा कर कर रही है। पुराला पुलिस ने 66 किमी दूर जौनसार कोटागांव में आक्सीजन सिलेंडर भेजकर काराना पीडित की जान बचाई है। पुरोला थानाध्यक्ष प्रदीप तोमर ने बताया कि रविवार को उनको हेल्प लाइन न 112 के माध्यम से ग्राम पोरा निवासी नरेंद्र थपलियाल से सूचना प्राप्त हुई कि उनके गांव के एक 56 वर्षीय बुजुर्ग सुरेंद्र सिंह पुत्र स्व विक्रम सिंह कोरोना पॉजिटिव हैं जिनका ऑक्सीजन लेवल बहुत कम हो गया और सांस लेने मे भी दिक्कत हो रही है पुलिस ने तत्काल सूचना का संज्ञान लेते हुए आक्सीजन सिलेंडर के साथ एम्बुलेंस ले कर चौकी प्रभारी शशि व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ बुजुर्ग को ऑक्सीजन उपलब्ध करा कर बूजर्ग की जान बचाई । दूसरी सूचना गजेंद्र सिंह ग्राम कोटा द्वारा दी गयी कि उनके पिताजी 75 वर्षीय दौलत सिह कोरोना पॉजिटिव है और जिनका ऑक्सीजन लेवल 70 से भी कम हो गया है पुलिस ने शीघ्र ही ग्राम कोटा में दौलत सिंह को ऑक्सीजन उपलब्ध करा कर उनकी जान बचाई।