देहरादून। कोरोना कफ्र्यू में एक सप्ताह की और वृद्धि की जा सकती है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रविवार को इसके संकेत दिए है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए विगत दिनों प्रदेश सरकार ने 18 मई तक पूरे प्रदेा में कोविड कर्फ्यू लागू किया था। जिसके चलते प्रदेश में कोरोना संक्रमण में कुछ कमी भी दिखाई दे रही है। इसको देखते हुए सरकार कोरोना कफ्र्यू को और बढ़ाए जाने के पक्ष में है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का कहना है कि कोविड कर्फ्यू सात दिन के लिए बढ़ाया जा सकता है। वहीं प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्री भी इस पक्ष में हैं कि कोविड कर्फ्यू को बढ़ाया जाना चाहिए। कोविड कर्फ्यू लागू होने से प्रदेश में कोरोना के मामलों में कुछ हद तक कमी भी देखने को मिली है। लेकिन सरकार की कोशिश है कि पूरी तरीके से कोरोना की चेन को तोड़ा जाए जिसके लिए कोविड कर्फ्यू को बढ़ाया जा सकता है।