G-KBRGW2NTQN सभी पीएचसी व सीएचसी में भी अब कोरोना की जांच – Devbhoomi Samvad

सभी पीएचसी व सीएचसी में भी अब कोरोना की जांच

देहरादून।  प्रदेश में पर्वतीय क्षेत्रों व दूर-दराज के गांवों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने एक और अहम फैसला लिया है। अब सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना की जांच होगी।  इस बावत प्रभारी स्वास्थ्य सचिव डा. पंकज कुमार पांडेय ने शुक्रवार को आदेश जारी किए हैं, जिसमें कहा गया है कि शहरी क्षेत्रों के साथ ही अब राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना के मामले बहुतायत में आ रहे हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि कोविड जांच की सुविधा आमजन तक पहुंचाई जाए।
इस क्रम में प्रभारी सचिव ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने जनपद में सभी सीएचसी व पीएचसी में रैपिड एंटीजन जांच की सुविधा उपलब्ध कराएं।  बता दें कि कोरोनाकाल में सुरक्षित प्रसव के लिए महिला चिकित्सकों ने भी निचले स्तर पर कोविड-जांच की पैरवी की थी। ताकि गर्भवती के रेफरल अस्पताल पहुंचते समय उसके कोविड अथवा नॉन-कोविड होने की जानकारी रहे। साथ ही उसके भर्ती होने व उपचार शुरू करने में कम वक्त लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *