G-KBRGW2NTQN यूटीयू ने घोषित किया सेमेस्टर परीक्षाफल घोषित – Devbhoomi Samvad

यूटीयू ने घोषित किया सेमेस्टर परीक्षाफल घोषित

देहरादून। वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी  विविद्यालय ने सत्र 2019-20 के सभी तकनीकी पाठय़क्रमों के सेमेस्टर परीक्षा फल घोषित कर दिया। इससे छात्र प्रमोट होकर अगले सेमेस्टर में पहुंच गये है। यूटीयू ने सेमेस्टरों का रिजल्ट अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा कोविड-19 वैिक महामारी के मद्देनजर जारी गाइडलाइन एवं विवि की परीक्षा समिति द्वारा लिये गये निर्णय के तहत तैयार किया जिसे कुलपति का अनुमोदन मिलने के बाद घोषित कर दिया गया। यूटीयू ने गत जनवरी  में परीक्षा समिति की 24वीं बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार सोमववार को सत्र 2019-20 के अंतर्गत एमसीए (द्वितीय, चतुर्थ), एमबीए (द्वितीय), एमबीए इन्टीग्रेटेड (द्वितीय, चतुर्थ, षष्ठम एवं अष्ठम सेमेस्टर), बीएचएमसीटी (द्वितीय, चतुर्थ, षष्ठम सेमेस्टर) एवं बीआर्क पाठक्रम के द्वितीय, चतुर्थ व षष्ठम सेमेस्टरों का प्रोन्नत परीक्षा परिणाम घोषित किया। विवि द्वारा बीटेक पाठक्रमों के द्वितीय, चतुर्थ व षष्ठम सेमेस्टरों के छात्रों का परीक्षा परिणाम पहले ही 11 मई  को ही घोषित किया जा चुका है। कुलपति डा. पीपी ध्यानी ने कहा कि परीक्षा परिणाम अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद उक्त सत्र के छात्रों को प्रोन्नत किए जाने के लिए जारी हुए निर्देशों के तहत परीक्षा समिति के अनुमोदन के बाद घोषित किया गया। डा. ध्यानी ने कहा कि महामारी के कारण सभी शिक्षण संस्थान, महाविद्यालय,  विविद्यालय बन्द हैं। ऐसे में आवश्यकता अनुसार कार्मिकों द्वारा घरो से ही अपने-अपने कार्य निपटाने जा रहे हैं। साथ ही शिक्षण कार्य भी आनलाइन संचालित हो रहा है। उन्होंने कहा कि परीक्षाफल  सम्बद्ध संस्थानों को भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *