G-KBRGW2NTQN अब पेटीएम से होगा बिजली बिल का भुगतान – Devbhoomi Samvad

अब पेटीएम से होगा बिजली बिल का भुगतान

देहरादून। बिजली उपभोक्ताओं को बिल के भुगतान करने में होने वाली परेशानी से निजात मिलती दिख रही है। अब पेटीएम तथा यूपीसीएल के बीच करार हो गया, जिससे उपभोक्ता काफी आसानी से बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं। मौजूदा समय में यूपीसीएल में आनलाइन बिजली बिल का प्रावधान है, लेकिन यह प्रक्रिया काफी जटिल है। मौजूदा समय में सभी एप्लीकेशन तथा भुगतान यूजर फ्रेंडली बनाए जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में जटिल प्रक्रिया के चलते कोई भी व्यक्ति आनलाइन बिजली बिल भुगतान से बचना चाहता है। तकनीकी मामलों की जानकारी नहीं रखने वालों के लिए काफी मुश्किल हो गया था। एटीएम से शुरू किए जाने से आसान होगी। पेटीएम ने उत्तराखंड में यूजर्स को किसी भी समय अपने बिजली बिल के भुगतान की सुविधा दी है। उत्तराखंड के यूजर्स के लिये 1000 रूपये तक के निश्चित इनाम की घोषणा भी कंपनी ने की है। इस प्लेटफर्म पर पहली बार बिजली बिल का भुगतान करने वाले यूजर्स 50 रूपये तक का गारंटीड कैशबैक पाएंगे। पेटीएम ने यूपीसीएल उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड के साथ भागीदारी की है, ताकि उसके लाखों यूजर्स डिजिटल तरीके से अपने बिजली बिलों का भुगतान कर सकें। पेटीएम यह सुनिश्चित करने के लिये पूर्वसक्रिय ढंग से काम करता आ रहा है कि इस महामारी के दौरान अपने यूजर्स को बाधारहित और बिना रूकावट वाली सेवा प्रदान कर सके और वह देख रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी सभी दैनिक जरूरतों के लिये उसकी डिजिटल भुगतान सेवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। पेटीएम के पास 20 मिलियन व्यापारियों का मजबूत आधार है और उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा व्यवसाय बड़े पैमाने पर अनलाइन पेमेंट्स को स्वीकार कर रहे हैं। अप्रैल 2020 से ही उसने बिजली बिलों के लिये डिजिटल पेमेंट्स में भारी बढ़त देखी है,क्योंकि ज्यादातर लोग अपने घर के बाहर निकलने, कतारों में खड़े रहने और सबसे महत्वपूर्ण, नगदी को छूने से बच रहे हैं, ताकि कोरोनावायरस को फैलने से रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *