G-KBRGW2NTQN ब्लैक फंगस की रोकथाम को दिशा निर्देश जारी – Devbhoomi Samvad

ब्लैक फंगस की रोकथाम को दिशा निर्देश जारी

देहरादून। प्रदेश में कोरोना मरीजों में ब्लैक फंगस की रोकथाम के लिए प्रदेश शासन ने दिशा निर्देश जारी किए है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने निर्देश जारी कर कहा  कि कोरोना रोगियों को कोविड उपचार के दौरान स्टेरायड युक्त दवायें दी गयी हो  या कोविड उपचार के दौरान मरीज को ऑक्सीजन या आईसीयू में रखना पड़ा हो।  कैंसर, किडनी ट्रांसप्लांट आदि के लिए इलाज चल रहा हो । ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखें। कोविड के इलाज और अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद भी ब्लड शुगर लेवल की जांच कराते रहें।  निर्माण या उत्खनन धूल वाले क्षेत्रों से बचें। फेस मास्क अवश्य पहनें। ऐसी गतिविधियों से बचें जिनमें मिट्टी या धूल के निकट संपर्क शामिल हो, जैसे कि बागवानी कार्य करते समय जूते, लंबी पैंट और लंबी बाजू की शर्ट पहनें। त्वचा की चोटों को साबुन और पानी से अच्छी तरह साफ करें। उपरोक्त में से कोई भी लक्षण होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें अथवा अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाईन नं़ 104 पर कल करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *