G-KBRGW2NTQN प्रमुख थपलियाल ने शनिवार को 14 ग्राम पंचायतों में किया कोविड मेडिकल सामग्री का वितरण – Devbhoomi Samvad

प्रमुख थपलियाल ने शनिवार को 14 ग्राम पंचायतों में किया कोविड मेडिकल सामग्री का वितरण

जखोली। विकासखंड जखोली के क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने के लिए गांव-गांव पहुंच कर कोविड मेडिकल सामग्री वितरित कर सहयोग किया है। शनिवार को ब्लॉक प्रमुख ने पूर्वी बांगर, फुटगढ व सिलगढ पट्टी की 14 ग्राम पंचायतों में कोविड मेडिकल सामग्री वितरित की। प्रमुख अब तक जखोली ब्लॉक की कुल 102 ग्राम पंचायतों में कोविड मेडिकल किट वितरित कर चुके हैं। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने लोगों से कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करने की सलाह दी है।  उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के चलते क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायत को तीन आक्सीमीटर, तीन डिजिटल थर्मामीटर, सौ मास्क, पचास सर्जिकल ग्लब्स, एप्रोन, फेसशील्ड, बैग आदि सामग्री वितरित कर रहे हैं। शनिवार को उन्होंने ब्लॉक की ग्राम पंचायत चाका, फलाटी, रायड़ी, डोभा, स्यूर, कूड़ी अदूली, दानकोट, अरखुण्ड, उच्छोला, माथ्यागांव, बक्सीर, डांगी, खौड़ व भुनालगांव ग्राम पंचायतों में मेडिकल वितरित की है। इस अवसर पर प्रदेश युवा कांग्रेस प्रवक्ता आयुष सेमवाल, युवा ब््लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अंशुल जगवाण, त्रिलोक राणा, प्रधान प्रतिनिधि मंगल सिंह नेगी, क्षेपंस आनंद रौथाण, प्रधान सज्जन सिंह, प्रधान पिंकी देवी नेगी, प्रधान सिमरन देवी, प्रधान सपना, प्रधान रुचि देवी कंडारी, प्रधान अनिता कंडारी, प्रधान सुषमा देवी रौथान, प्रधान प्रकाश सिंह देवी, प्रधान नवीन कण्डारी, प्रधान विजेंद्र सिंह, प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश ध्यानी, प्रदीप राणा, प्रधान सूरज राणा, प्रधान प्रतिनिधि जयेन्द्र सिंह पंवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य हरीश पडियार, प्रधान सरला देवी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *