G-KBRGW2NTQN टिहरी अस्पताल न रहे रेफर सेंटर : सीएम – Devbhoomi Samvad

टिहरी अस्पताल न रहे रेफर सेंटर : सीएम

भागीरथीपुरम में किया 95 करोड़ की योजनाओ का शिलान्यास
नई टिहरी। प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत न यहां पहुंच कर जिला चिकित्सालय बौराड़ी व कोविड सेंटर भागीरथीपुरम का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने चिकित्सालय के आपातकालीन सेवा, आईसीयू, नवजात शिशु वार्ड जनरल ओपीडी, अस्थि रोग वार्ड का निरीक्षण किया।  उन्होंने आईसीयू में भर्ती मरीजों का हाल-चाल जाना, वहीं भर्ती मरीजों से भोजन, दवाएं, स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर भी फीडबैक लिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन 500 एलपीP
lएम के ऑक्सीजन प्लांट का कार्य एक सप्ताह में पूरा करने को कहा। ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य पूरा होने पर यहां से 80 बैड के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जिला चिकित्सालय केवल रेफर सेंटर न बना रहे। इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय में आने वाले हर प्रकार के रोगी का उपचार सुनिश्चित किया जाए।
नई टिहरी के बाद मुख्यमंत्री ने हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज भागीरथीपुरम में 95 करोड़ 73 लाख 78 हजार रुपये की लागत की कुल 42 योजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण किया जिसमे से 59 करोड़ 18 करोड़ 32 लाख की 21 योजनाओं का लोकार्पण व 36 करोड़ 55 लाख 46 हजार की 21 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। लोकार्पित योजनाओं में लोनिवि की 5, सिंचाई की 4, आरईएस की 5, पीएमजीएसवाई की 5, पर्यटन विभाग की 2 योजनाएं शामिल है, वहीं शिलान्यास में लोनिवि की 4, आरईएस की 9, पीएमजीएसवाई की 01 व पेयजल निगम की 07 योजनाएं शामिल है।
मुख्यमंत्री ने पीपीई किट पहन कर कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों से बातचीत भी की। कोविड सेंटर से निकलने के बाद अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि वे स्वास्थ्य विभाग के उन सभी कर्मियों को सैल्यूट करते हैं जो रोजाना 2 से 3 घंटों तक पीपीई किट पहनकर कोविड-19 मरीजों का उपचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 20 मिनट में पीपीई किट के पहनने से इतनी परेशानी हो रही है तो रोजाना दो से तीन घंटे तक मरीजों की सेवा और उपचार कर रहे प्रथम पंक्ति के स्वास्थ्य कर्मी कैसे इन परेशानियों को झेलते होंगे, इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन युक्त अस्पतालों की व्यवस्था करने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। प्रदेश में कई नए ऑक्सीजन प्लांट को भी मंजूरी मिली है। सरकार का लक्ष्य है कि छोटे अस्पतालों को भी ऑक्सीजन युक्त बेड की सुविधा विकसित की जाए। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने निरीक्षण के बाद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *