G-KBRGW2NTQN महंगाई पर लगाम लगाए सरकार : जायसवाल – Devbhoomi Samvad

महंगाई पर लगाम लगाए सरकार : जायसवाल

दहरादून।रोशनी जन सेवा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एवं अनुसूचित जाति जनजाति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कोरोना वॉरियर गीताराम जायसवाल ने कहा कि राज्य में महंगाई चरम पर है, और आमजन को दो जून की रोटी के लिये मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है, इसके बावजूद सरकार महंगाई पर लगाम नहीं लगा रही है। जायसवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते काम धंधा चौपट होने से हर कोई परेशान हैं, सब्जियों व फलों के दाम आसमान छू रहे हैं, जिसके चलते यह गरीब के पहुँच से ऊपर है।गरीब चाहकर भी फल नही खरीद सकते । उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते प्राइवेट सेक्टर में जितने भी व्यक्ति काम करने वाले हैं, उन्हें सबसे अधिक मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। जायसवाल ने कहा कि जिस प्रकार सरकार ने दो महीने का राशन कार्ड पर राशन मुफ्त किया है उसी प्रकार से सरकार को चीनी भी मुफ्त करनी चाहिए। जायसवाल ने कहा कि हमने अपनी संस्था के माध्यम से सरकार से गरीब लोगों का बिजली पानी का बिल, गरीब बच्चों की फीस माफ करने की मांग की थी, लेकिन सरकार हमारी मांगों को अनसुना कर रही है। उन्होंने सरकार से महंगाई पर लगाम लगाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *