G-KBRGW2NTQN प्रवासियों को सहकारिता विभाग दिलाएगा प्रशिक्षण – Devbhoomi Samvad

प्रवासियों को सहकारिता विभाग दिलाएगा प्रशिक्षण

देहरादून। सहकारिता विभाग जल्द ही प्रवासियों को उनकी रुचि को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करेगा। इस संबंध में विभाग की ओर से सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजा गया है। जिलाधिकारियों से जनपदों में आए प्रवासियों की 31 मई तक की सूची तलब की गयी है। जनपदों से पूरी जानकारी मिलने के बाद प्रवासियों के अलग-अलग  ग्रुप तैयार किए जाएंगे। जिन्हें उनकी रुचि के मुताबिक एक सप्ताह  से लेकर एक पखवाड़े तक तक की  ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। प्रशिक्षण के काम में तेजी लाने के मकसद से सहकारिता विभाग की ओर से गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विविद्यलयल,विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधन संस्थान,केंद्रीय मृदा एवं जल संरक्षण अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान से बातचीत भी की जा रही है।  प्रवासियों की रुचि के अलावा सहकारिता विभाग भूमि सव्रेक्षण,मत्स्य,डेयरी,कृषि और बागवानी जैसे कायरे के लिए प्रशिक्षण दिलाएगा। विभागीय मंत्री डा.धन सिंह रावत के मुताबिक प्रवासियों के प्रशिक्षण दिलाने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। इस बार कोशिश की जा रही है कि प्रवासियों को प्रशिक्षण के लिए कहीं दूर दराज के क्षेत्रों में भटकना नहीं पड़े। प्रवासियों को उनकी रुचि  के मुताबिक ही प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *