G-KBRGW2NTQN जिलाधिकारी ने गांव भ्रमण कर जाना स्वरोजगार का हाल – Devbhoomi Samvad

जिलाधिकारी ने गांव भ्रमण कर जाना स्वरोजगार का हाल

पौड़ी। जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने विकास खंड पौड़ी के डुंगरी व कंडारा गांवों का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि युवाओं द्वारा गांव में खेती के साथ मत्स्य पालन, मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन सहित अन्य कार्य किए जा रहे हैं। जिससे ग्रामीणों के साथ ही प्रवासी भी इनकी पहल से प्रोत्साहित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार अपनाने के इच्छुक ग्रामीणों की हरसंभव मदद की जाएगी।
मंगलवार को जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ब्लाक पौड़ी के डुंगरी गांव पहुंचे। यहां उन्होंने युवा किसान गणोश नेगी के सब्जी उत्पादन, मत्स्य पालन का निरीक्षण किया। उन्होंने नेगी को उत्पादन, विपणन सहित अन्य कार्यों में सहयोग का भरोसा दिया। डीएम जोगदंडे ने डुंगरी की आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता से गांव में कोविड की स्थिति, आइवर मैक्टीन दवा वितरण, होम आइसोलेशन किट सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। इसके बाद डीएम तीन किमी पैदल चलकर कंडारा गांव पहुंचे। जहां किसान प्रमोद खंडूड़ी के मुर्गी बाड़ा, खेती, मधुमक्खी पालन, मत्य पालन व सब्जी उत्पादन का निरीक्षण किया। खंडूड़ी ने पॉलीहाउस दिए जाने की मांग की। डीएम ने विभागीय अधिकारियों को पॉलीहाउस उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांवों में युवाओं द्वारा खेती, बागवानी सहित अन्य कार्य कर आजीविका मजबूत किए जाने से ग्रामीण व प्रवासी प्रोत्साहित हो रहे हैं। डीएम ने कहा कि गांव लौट रहे प्रवासी ग्रामीणों की रुची के अनुरुप स्वरोजगार अपनाने में जिला प्रशासन पूरी तरह मदद कर रहा है। जिसके चलते जिले के वीरान गांव भी आबाद हो शुरु हो गए हैं। इस अवसर पर किसान यशवंत सिंह रावत, ध्रव रावत, बबीता देवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *