G-KBRGW2NTQN कोरोनेशन अस्पताल में  विभागों की ओपीडी शुरू – Devbhoomi Samvad

कोरोनेशन अस्पताल में  विभागों की ओपीडी शुरू

देहरादून। कोरोना संक्रमण की धीमी होती रफ्तार व अन्य बीमारियों से जूझ रहे मरीजों की परेशानी को देखते हुए राजकीय कोरोनेशन अस्पताल में विभिन्न विभागों की ओपीडी मंगलवार से खोल दी गई है। इसके स्थिति और सामान्य होने पर अस्पताल में गैर कोरोना मरीजों को भर्ती किया जाना भी शुरू किया जाएगा। बता दें कि संक्रमण की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को देख कोरोनेशन अस्पताल में भी गैर कोरोना मरीजों के लिए ओपीडी सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गई थी। अस्पताल की नई बिल्डिंग में कोरोना मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था की गई। जिसमें ऑक्सीजन की भी व्यवस्था की गई। साथ ही पुरानी बिल्डिंग में कोरोना की फ्लू ओपीडी और आपातकालीन सेवाएं चलती रही। अब जबकि कोरोना संक्रमण की दर कुछ कम हुई है तो इसे देखते हुए सामान्य मरीजों को भी उपचार मिल सके, इसके लिए अस्पताल में सभी तरह की ओपीडी सुविधाएं शुरू कर दी गई हैं। अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. मनोज उप्रेती ने बताया कि कोरोनेशन के साथ ही गांधी शताब्दी अस्पताल में भी सामान्य मरीजों के लिए ओपीडी शुरू कर दी गई है। गांधी अस्पताल में बाल रोग विभाग की ओपीडी पहले से ही संचालित की जा रही थी। साथ ही स्थिति को देखते हुए आंखों के आपरेशन भी वहां शुरू कर दिए जाएंगे। उन्होंने मरीजों व  उनके तीमारदारों से अपील की है कि अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने जैसे कोरोना गाइडलाइन का पालन अवश्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *