G-KBRGW2NTQN हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए खुला बदरीनाथ हाईवे – Devbhoomi Samvad

हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए खुला बदरीनाथ हाईवे

रुद्रप्रयाग। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे खांकरा के पास तीसरे दिन आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। हालांकि जोखिमों के बीच एनएच लोनिवि द्वारा पहाड़ी काटकर हाईवे को हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारु किया गया है। इसी बीच भारी बारिश से भी मार्ग खोलने में काफी परेशानियां हुई। इधर, बुधवार को भी रुद्रप्रयाग और चमोली के लिए दूध, सब्जी और जरूरी सामान की आपूर्ति श्रीनगर सौंराखाल मोटर से हुई। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर खांकरा के पास बीते रविवार रात्रि मलबा बोल्डर आने से यहां करीब साठ मीटर हाईवे ध्वस्त हो गया, जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रही। इस बीच लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हाईवे के बंद रहने से रुद्रप्रयाग से श्रीनगर जाने और श्रीनगर से रुद्रप्रयाग आने वाले लोग नरकोटा के जंगलों से होकर दूसरी ओर निकले। यह रास्ता किसी खतरे से कम नहीं है। वहीं दूसरी ओर छोटे वाहनों को पुलिस की ओर से वैकल्पिक मागोर्ं से भेजा गया। जो लोग अपने वाहनों से होकर श्रीनगर जाना चाहते थे वे रुद्रप्रयाग-जवाड़ी-रौठिया, सेमलता, घेंघड़खाल-चौंरियां-बडियारगढ़-कीर्तिनगर से श्रीनगर निकले तो ऋषिकेश, देहरादून, हरिद्वार जाने वाले लोगों को रुद्रप्रयाग से मयाली-घनसाली-टिहरी और फिर ऋषिकेश भेजा गया। तीन दिनों की कड़ी मशक्कत के बीच एनएचल लोनिवि द्वारा मशीनें लगाकर हाईवे को खोलने का काम शुरू किया गया, मगर कठिन और जोखिम भरे स्थान पर पत्थरों के लगातार गिरने से कार्य बाधित होता रहा। इधर साठ मीटर पुश्ता ध्वस्त होने के कारण पहाड़ी काटकर सड़क बनाने का प्रयास किया गया। भारी वाहनों के लिए हाईवे के क्षतिग्रस्त स्थान पर पुश्ता लगाया जाएगा, इसमें कुछ समय लग सकता है। इधर, हाईवे बंद होने से बुधवार को भी रुद्रप्रयाग और चमोली जिले के लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ी, जबकि कई जरूरतमंद लोगों को हाईवे बंद होने से कई किमी अतिरिक्त दूसरे मार्ग से होकर रुद्रप्रयाग और चमोली जाना पड़ा। बीमार और गर्भवती महिलाओं को भी परेशानियां उठानी पड़ी। जबकि कई लोग जाम में फंसते हुए सड़क खुलने का इंतजार करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *