G-KBRGW2NTQN तीसरी लहर के लिए उत्तराखंड तैयार: तीरथ – Devbhoomi Samvad

तीसरी लहर के लिए उत्तराखंड तैयार: तीरथ

हल्द्वानी। डीआरडीओ द्वारा तीन सप्ताह में तैयार किया गया फैब्रिकेटेड कोविड चिकित्सालय को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जनता को समर्पित किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर के लिए उत्तराखंड पूरी तरह तैयार हैं। चिकित्सालय में बच्चों के लिए आईसीयू बेड और उनके अभिभावकों की रहने की सुविधा बनाई गई है। उन्होंने कहा कि इससे पूरे कुमाऊं के साथ यूपी एवं अन्य राज्यों के मरीजों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसका नाम जनरल विपिन चंद्र जोशी कोविड केयर चिकित्सालय रखा गया है। उन्होंने पीएम और केंद्रीय रक्षा मंत्री का भी आभार जताया। बुधवार को सीएम ने अस्पताल का वचरुअल लोकार्पण किया। इस मौके पर सांसद अजय भट्ट, शहरी विकास एवं जनपद कोविड प्रभारी मंत्री बंशीधर भगत व नेता प्रतिपक्ष डा. इन्दिरा हृदयेश मौजूद रहे। सीएम ने कहा कि यह अस्पताल 10 हजार वर्ग फीट में बना है। इसमें 375 ऑक्सीजन और 125 वेंटिलेटर युक्त आईसीयू बेड बनाए गए हैं। इसका संचालन राजकीय सुशीला तिवारी चिकित्सालय करेगा। उन्होंने कहा कि 40 मीट्रिक टन क्षमता का ऑक्सीजन टैंक भी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश के बाद हल्द्वानी में इस तरह का अस्पताल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस फैब्रिकेटेड कोविड चिकित्सालय डीआरडीओ ने 21 दिन में तैयार किया है। उन्होंने डीआरडीओ के अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने दावा किया कि यह चिकित्सालय आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इस मौके पर सांसद अजय भट्ट व काबीना मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि 600 बेड के सुशीला तिवारी चिकित्सालय के साथ 500 बेड का कोविड चिकित्सालय बनने से रोगियों को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष डा. इन्दिरा हृदयेश ने विपरीत परिस्थितियों में अस्पताल को तैयार करने के लिए डीआरडीओ और प्रशासन की सराहना की। उन्होंने कहा कि कोविड से लड़ने के लिए सबको मिल-जुलकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कोविड काल में सांसद व विधायक निधि से धनराशि देने के लिए सभी सांसद व विधायकों आभार व्यक्त किया। इस मौके पर महापौर डा. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट, आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी, जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल, मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भागीरथी जोशी, प्राचार्य डा. सीपी भैसोड़ा, एसीएमओ डा. रश्मि पंत, चिकित्सा अधीक्षक एसटीएच डा. अरुण जोशी, जनसंपर्क अधिकारी आलोक उप्रेती, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, डीआरडीओ के कोनेरू मेघा साई, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह खाती, विनीत अग्रवाल, भुवन जोशी, नवीन पंत, शान्ति भट्ट और सचिन साह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *