G-KBRGW2NTQN कोरोना ने 399 बच्चों का अनाथ बनाया – Devbhoomi Samvad

कोरोना ने 399 बच्चों का अनाथ बनाया

देहरादून। प्रदेश में कोरोना की वजह करीब 399 बच्चे अनाथ हुए हैं जिनमें अल्मोड़ा -12,बागेर-6,चमोली-17,चंपावत-10,देहरादून-60,हरिद्वार-131,नैनीताल-48,पौड़ी गढ़वाल-3,रुद्रप्रयाग-9,ऊधम सिंह नगर-11,टिहरी गढ़वाल-49,,पिथौरागढ़-27 और उत्तरकाशी -16 बच्चे शामिल हैं। जिनमें 211 लड़के और 188 लड़कियां शामिल हैं। इस संबंध में महिला कल्याण एवं बाल विकास के सचिव हरिचंद्र सेमवाल ने बताया कि इन बच्चों के लिए योजना बनाई जा रही है। जिसमें बच्चों की पढ़ाई -लिखाई और भोजन इत्यादि की व्यवस्था सरकार खुद करेगी। उन्होंने कहा कि महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग की मंत्री रेखा आर्य भी अनाथ बच्चों की लेकर बेहद गंभीर हैं। खुद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी आदेश दिए हैं कि  इस तरह के बच्चों की संख्या की सटीक जानकारी जिलाधिकारियों एवं अन्य एजेंसियों की मदद से तत्काल प्रभाव से पूरी की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *