G-KBRGW2NTQN मंत्री गणोश जोशी ने किया 80 लाख की सड़क का शिलान्यास  – Devbhoomi Samvad

मंत्री गणोश जोशी ने किया 80 लाख की सड़क का शिलान्यास 

मसूरी। प्रदेश के कबीना मंत्री गणोश जोशी ने भटटा क्यारकुली ग्राम सभा के अंतर्गत 60 लाख 77 हजार की लागत से निर्मित होने वाली मेरा गांव मेरी सड़क योजना का शिलान्यास व 20 लाख 30 हजार की लागत से निर्मित एक अन्य रोड का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने भाजपा लगातार विकास कार्य कर रही है। रोड का शिलान्यास व लोकार्पण करने के बाद मंत्री गणोश  जोशी ने कहा कि क्यारकुली भटटा में करोड़ो के कार्य करवाये व कई चल रहे है जो माग पत्र आज दिए उन्हें पूरा करने का आासन दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास सबका विास को लेकर चल रही है। विकास के बल पर लोगों का विास जीतने का कार्य किया है। व लगातार कई कार्य व विकास की योजनाएं चाहे व पेयजल की हो, अस्पताल की हो कई कार्य किए है यह सबकों पता है कि पूर्व में कांग्रेस के विधायक रहे उन्होंने कितना कार्य आज तक किया वहीं मै शीघ्र मसूरी में किए गये कार्य का पत्र जारी करने जा रहा हूं। इस मौके पर ग्राम प्रधान कौशल्या रावत ने कहा कि मंत्री गणोश जोशी का मसूरी के विकास कायरे पर विशेष ध्यान रहता है जिसके तहत क्यारकुली गांव में मेरा गांव मेरी सड़क का शिलान्यास व एक रोड का लोकार्पण किया है उन्होंने कहा कि मंत्री गणोश जोशी का क्यारकुली पर विशेष ध्यान रहता है। वहीं उनसे जिस रोड का शिलान्यास किया उसमें चोपड़ा सार मे दो पुलियां बननी है उसे बनाने का उन्होंने भरोसा दिया है। इस मौके पर भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा, उप प्रधान जितेंद्र जदवान, सामाजिक कार्यकर्ता राकेश रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य रजनी, गोविंद सिंह, श्याम मोहन शर्मा, अमित पंवार, संतराम,हुकम सिंह, होशियार सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *