G-KBRGW2NTQN पर्वतीय जिलों के लिए राहत सामाग्री की रवाना – Devbhoomi Samvad

पर्वतीय जिलों के लिए राहत सामाग्री की रवाना

देहरादून। राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने बुधवार को रेडक्रस सोसाइटी के द्वारा पर्वतीय जिलों के लिए भेजी जा रही राहत सामग्री को हरी झंडी दिखाकर राजभवन से रवाना किया। सोसाइटी द्वारा राहत सामाग्री में पौड़ी के लिए 05 अक्सीजन कंसन्ट्रेटर, रूद्रप्रयाग के लिए 05 अक्सीजन कंसन्ट्रेटर तथा 05 फर्स्ट एड् किट, चमोली के लिए 05 अक्सीजन कंसन्ट्रेटर तथा 05 फर्स्ट एड् किट, बागेर के लिए 05 अक्सीजन कंसन्ट्रेटर, 60 फेमिली किट, 05 फर्स्ट एड् किट, 60 किचन सेट, 60ऊनी कम्बल, 40 तिरपाल, 40 बाल्टी, 07 रेडक्रास टेन्ट, 20 हाइजीन किट तथा 20 रेडक्रस एप्रेन, पिथौरागढ़ के लिए 10 अक्सीजन कंसन्ट्रेटर, 40 फेमिली किट, 10 फर्स्ट एड् किट, 40 किचन सेट, 40ऊ नी कम्बल, 20 तिरपाल, 20 बाल्टी, 07 रेडक्रास टेन्ट, 20 हाइजीन किट एवं 03 पेटी साबुन तथा चम्पावत के लिए 05अक्सीजन कंसन्ट्रेटर आदि रवाना कि ये। वहीं पंजाबी सभा देहरादून के नेतृत्व में विभिन्न संस्थाओं ने राहत और खाद्यान सामग्री को राज्यपाल के कर कमलों से विभिन्न स्थानों के लिए रवाना कराया। जिसमें तेजस्वनी चौरिटेबल ट्रस्ट , सेंट जोसेफ एकेडमी एलमूनी एसोसिएशन , रिंकू फाम्रेसी रेस कोर्स तथा लायन क्लब देहरादून ने सहयोग किया। इस अवसर पर अपर सचिव राज्यपाल जितेन्द्र कुमार सोनकर, परिसहाय मेजर मुदित सूद, रेडक्रस के वाइस चेरमैन डा.नरेश चौधरी, महासचिव डा.एम.एस.अंसारी, सचिव/राज्य प्रतिनिधि सुभाष चौहान, उप सचिव हरीश चन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *