G-KBRGW2NTQN दो छात्र 900 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार,  युवकों को ऊंचे दामों में बेचते थे चरस – Devbhoomi Samvad

दो छात्र 900 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार,  युवकों को ऊंचे दामों में बेचते थे चरस

श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के दो छात्रों को पुलिस ने 900 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। दोनो युवकों के खिलाफ कोतवाली श्रीनगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्राधिकारी सर्किल श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल ने बताया कि नशे की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदाथोर्ं का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध चलाएं जा रहे चैकिंग अभियान के तहत बुधवार रात्रि को श्रीनगर पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान कीर्तिनगर पुल के पास से दो युवको को 110 ग्राम चरस व 790 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। युवकों की पहचान वरूण नेगी थाती डागर टिहरी गढ़वाल व राहुल नेगी शिव सिंह चानीवार तिसरियाण घनसाली के रूप में हुई है। दोनों युवक गढ़वाल विवि के छात्र हैं और यहां कमरा लेकर रहते हैं। जिसमें से एक एमएससी अन्तिम वर्ष का छात्र है। जबकि दूसरा बीए प्रथम वर्ष में अध्ययनरत है। पूछताछ में युवकों बताया कि यह चरस को बूढाकेदार टिहरी गढ़वाल से ला रहे थे तथा यहाँ स्कूल एवं कॉलेज के छात्रों को ऊंचे दामों पर बिक्री करते हैं। इससे पूर्व इनके द्वारा चमोली व अन्य जगहों से भी चरस लाना प्रकाश में आया हैं। सीओ श्यामदत्त नौटियाल ने बताया कि विगत पांच माह में जनपद पुलिस द्वारा 100 नशे के आदी व्यक्तियों को चिन्हित कर काउन्सलिंग की गयी एवं एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत 42 व्यक्तियो के विरूद्ध एनडीपीएस एकाट के त अभिरोग पंजी.त कर 110.02 ग्राम स्मैक, 1,890 ग्राम चरस व 292 किलो 74 ग्राम गांजा अनुमानित कीमत पन्द्रह लाख इक्यासी हजार दो सौ चोहत्तर रूपये का समान बरामद किया गया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी  निरीक्षक हरिओम राज चौहान, एसएसआई रणवीर चन्द रमोला, एसआई अमित सैनी, सुरेन्द्र, भगवान सिंह, हरीश शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *