G-KBRGW2NTQN केंद्र सरकार ने पांच महीनों में 43 बार बढोत्तरी करकिया  तेल में खेल : प्रीतम – Devbhoomi Samvad

केंद्र सरकार ने पांच महीनों में 43 बार बढोत्तरी करकिया  तेल में खेल : प्रीतम

देहरादून । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि पिछले पांच महीनों में ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों को 43 बार बढोत्तरी कर केंद्र सरकार ने तेल में जबरदस्त खेल किया है।  साथ ही देश-प्रदेश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के मूल्य को नियंत्रित न कर पाने के खिलाफ  कांग्रेस प्रदेश ने रस्सों से बंधी जीप को कंधों से खींचकर अपना विरोध जताया।  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वाहन पर शुक्रवार को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देशन पर प्रदेश की सभी सत्तर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किए। प्रदेश की राजधानी देहरादून में  प्रीतम सिंह राजपुर रोड स्थित यूनिवर्सल पेट्रोल पंप पर राजपुर विधानसभा क्षेत्र, रायपुर विधानसभा क्षेत्र के लाडपुर पैट्रोल पंप, मसूरी विधानसभा क्षेत्र के मालसी पेट्रोल पंप व धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के हरिद्वार रोड पेट्रोल पंप पर आयोजित प्रदर्शनों में शामिल हुए। कैंट विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के साथ रस्सियों से जीप को खींच कर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने अपना विरोध प्रदर्शित किया। कैंट क्षेत्र में आयोजित प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि इस कोरोना काल में प्रधानमंत्री  के आपदा में अवसर नारे के अनुसार केंद्र सरकार ने लूट का दायरा इतना बड़ा दिया की अब लोगों को अपने घर खड़ी गाड़ियों को घोड़े खच्चर से या खुद रस्सियों से खींच कर चलाना पड़ेगा। एस्लेहाल क्षेत्र में आयोजित प्रदर्शन में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि  पूरे देश की जनता जो कोरोना से बुरी तरह पीड़ित है और इस समय सरकार से राहत की अपेक्षा कर रही है तो उल्टा मोदी सरकार जनता की जेब पर डकैती डालने का काम कर रही है। राजपुर क्षेत्र में आयोजित प्रदर्शन में श्रीमति गोदावरी थापली ने कहा कि भाजपा के शासन में मंहगाई अपने चरम पर है तथा आम आदमी का जीना दूभर हो चुका है। धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में पेट्रोल डीजल के दाम के विरोध में कारगी चौक स्थित पेट्रोल पंप पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संदीप चमोली के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने अर्धनग्न  होकर विरोध प्रदर्शन किया। रायपुर विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने नेतृतव में सहस्त्रधारा रोड स्थित पेट्रोल पंप पर  विरोध प्र्दान किया गया। इसके अलावा जनपद में अन्य जगहों पर भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढोत्तरी के विरोध में धरना प्रदर्शन हुए। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार के साथ ही अलग-अलग प्रदर्शनों में स्थानीय विधासभा क्षेत्रों के कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *