G-KBRGW2NTQN टिहरी और हरिद्वार में श्रीदेव सुमन विवि बनाएगा दो नये कैंपस  – Devbhoomi Samvad

टिहरी और हरिद्वार में श्रीदेव सुमन विवि बनाएगा दो नये कैंपस 

नई टिहरी। श्रीदेव सुमन विवि की कार्यपरिषद में प्रस्ताव पारित के अन्तर्गत जनपद टिहरी एवं हरिद्वार में भी विविद्यालय के परिसर बनाने का प्रस्ताव हुआ।श्रीदेव सुमन विवि टिहरी और हरिद्वार में बनाये का प्रस्ताव विवि की कार्यपरिषद में पारित हुआ। कुलपति डा. पीपी ध्यानी ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के मध्येनजर व्यापक छात्रहित में कार्य परिषद द्वारा वाषिर्क पद्धति को समाप्त कर इसके स्थान पर सेमेस्टर पद्धति लागू करवाये जाने का अनुमोदन कर शासन को अवगत कराने का निर्णय लिया गया। विविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह विविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में आयोजित करने पं. ललित मोहन शर्मा स्नातकोत्तर महाविद्यालय का नाम पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश किये जाने एवं विविद्यालय में पं. ललित मोहन स्मृति व्याख्यान प्रारंभ किये जाने का अनुमोदन किया गया। कार्यपरिषद में दस अहम प्रस्ताव पारित किये गये हैं। स्नातक स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा को श्रीदेव सुमन गोल्ड मेडल से अंलकृत किये जाने एवं पुरस्कार राशि स्वरूप 11 हजार रुपये दिये जाने का अनुमोदन किया गया। विविद्यालय की देहरादून स्थित सहसपुर के स्थान भाऊवाला स्थित 2.00 एकड़ भूमि पर मैदानी छात्रों की सुगमतापूर्वक कार्य पहुंच के लिए कैंप कार्यालय कम अतिथि गृह निर्माण किये जाने का अनुमोदन किया गया। विविद्यालय द्वारा आयोजित स्मृति व्याख्यान वीसी गब्बर सिंह नेगी स्मृति व्याख्यान, श्रीदेव सुमन स्मृति व्याख्यान एवं पंडित ललित मोहन शर्मा स्मृति व्याख्यान का प्रत्येक वर्ष आयोजन किये जाने का अनुमोदन किया गया है। विविद्यालय मुख्यालय के सभागार का नाम प्रथम वियुद्ध के महानायक विक्टोरिया क्रास वीसी गब्बर सिंह नेगी मेमोरियल हाल किये जाने का अनुमोदन किया गया। कार्य परिषद् द्वारा विविद्यालय की सत्र 2020-21 की वाषिर्क प्रगति का अनुमोदन किया गया और कोविड 19 संक्रमण काल में विविद्यालय द्वारा किये गये विशिष्ट कायरे की प्रशंसा की गयी। विभिन्न राजकीय एवं निजी महाविद्यालय में विविद्यालय द्वारा संचालित पाठय़क्रम की अवधि के लिए अस्थायी मान्यता एवं 5 वर्ष की अस्थायी सम्बद्धता पूर्ण कर चुके संस्थानों, महाविद्यालयों को स्थायी सम्बद्धता प्रदान करने के लिए कार्रवाई किये जाने का अनुमोदन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *