G-KBRGW2NTQN एक करोड़ डॉलर का झांसा देकर साढ़े ग्यारह लाख की ठगी – Devbhoomi Samvad

एक करोड़ डॉलर का झांसा देकर साढ़े ग्यारह लाख की ठगी

देहरादून। विदेशी महिला दोस्त ने दून निवासी एक शख्स को एक करोड़ डॉलर भेजने का झांसा देकर साढ़े ग्यारह लाख रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। उधर दो अन्य मामलों में भी साइबर ठगो ने दो लोगों को शिकार बनाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साइबर पुलिस के अनुसार आनन्द सिह भण्डारी निवासी सुभाषनगर ने शिकायत देते हुए बताया कि उनकी फेसबुक पर एक विदेशी महिला से दोस्ती हुई। महिला ने खुद को सैन्य अधिकारी बताया। दोनों में लगातार बातें होती रही। महिला दोस्त ने अपने पास रखे 1 करोड डालर उसे भेजने की बात कही। इसके बाद उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से फोन आया। कॉलर ने खुद को कस्टम अधिकारी बताते हुए डॉलर के लिए विभिन्न शुल्को के रुप में झांसा देकर 11 लाख 50 हजार रुपये विभिन्न खातो में जमा कराकर धोखाधडी की। दूसरे मामले में चकराता रोड निवासी व्यक्ति ने शिकायत देते हुए बताया कि उसकी जूते चप्पलो की दुकान है। उसने फेसबुक पर जूते चप्पल के व्यापार का विज्ञापन देखा। विज्ञापन में दिए नम्बर पर सम्पर्क कर सौदा तय किया। आर्डर  बुक कराने के लिए एडवांस के रुप में 26,775 रुपये भेजे। लेकिन एडवांस भेजने के बाद उसे न तो सामान ही मिला और न ही रकम वापस मिली। जानकारी करने  पर कम्पनी का फर्जी होना पता चला। तीसरे मामले में सेलाकुई निवासी व्यक्ति ने शिकायत दी कि उसने ओएलएक्स पर बाईक का विज्ञापन देखा। बाईक खरीदने के लिए विज्ञापन पर दिए नम्बर पर सम्पर्क किया। सौदा तय होने पर ठग ने कोरियर चार्ज, बीमा और अन्य टैक्स के नाम पर उससे 22,567 रुपये धोखाधड़ी कर हासिल कर लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *