G-KBRGW2NTQN जेई इलेक्ट्रिकल के छात्रों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़ : गरिमा – Devbhoomi Samvad

जेई इलेक्ट्रिकल के छात्रों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़ : गरिमा

देहरादून। प्रदेश प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसोनी ने राज्य सरकार पर युवाओं के भविष्य को अंधकार में डालने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सितम्बर 2016 में विद्युत विभाग के 252 अवर अभियंता इलेक्ट्रिकल का परिणाम इसी का एक उदाहरण है। कांग्रेस नेत्री ने कहा है कि इन पदों की विज्ञप्ति में 160 पद यूपीसीएल तथा 92 पद पिटकुल विभाग के थे। परीक्षा नवम्बर 2017 में करायी गयीं जिसका 252 पदों पर ही परिणाम के बाद अभिलेख सत्यापन भी हुआ। इसी बीच परीक्षा में धाँधली के आरोप लगे और परीक्षा को उच्चन्यालय ने रद्द कर दिया। दसौनी के अनुसार आयोग ने पुन:परीक्षा 10 जनवरी 2021 में करायी इसी बीच आयोग ने 8 अप्रैल को एक शुद्धि पत्र जारी किया जिसमें किसी भी कारण का उल्लेख किए बिना पिटकुल विभाग से 42 पद कम कर दिए और 26 मई को 252 में से मात्र 150 पदों पर ही रिजल्ट जारी किया और यूपीसीएल के 62 पदों को शासन से स्वीकृति के पश्चात परिणाम की बात लिखी जिसके बाद अभी तक शासन और विभाग की तरफ से कोई करवाई नहीं हुई। जिससे मैरिट में बहुत कम अंतर से बाहर हुए छात्रों में रोष है। गरिमा ने बताया कि जबकि विभाग में इससे ज्यादा पद काफी समय से रिक्त चल रहे हैं कुछ छात्रों ने ऊर्जा सचिव राधिका झा से सम्पर्क कर इस मामले की जानकारी माँगी। सचिव ने कोविड नियमों का हवाला देते हुए मिलने से मना कर दिया और इस मामले में कोई जानकारी भी नही दी गयी। गरिमा ने बताया कि इस परीक्षा में काफी संख्या में वह छात्र भी है जो पहले परीक्षा निरस्त होने के कारण ओर अब पद कम होने के कारण मैरिट से बाहर हो रहे है उन छात्रों को आयोग व विभाग की इस कार्य पण्राली के कारण दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा है कि छात्र इस कोरोंना काल में विभाग की लेटलतीफी और मनमानी के कारण मानसिक रूप से दबाव में है और शासन व विभाग से यही अनुरोध करते है कि 5 वर्ष से अटकी इस भर्ती में शेष 62 पदों को शीघ्र अनुमति प्रदान की जाए तथा 42 पदों को बहाल कर संशोधित परिणाम जल्द जारी किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *