G-KBRGW2NTQN उत्तराखंड पुलिस को मिले 18 पुलिस उपाधीक्षक – Devbhoomi Samvad

उत्तराखंड पुलिस को मिले 18 पुलिस उपाधीक्षक

नरेन्द्रनगर। प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेंद्रनगर पहुंचकर प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षकों की पासिंग आउट दीक्षांत परेड समारोह में शिरकत की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड पुलिस की सुरक्षा चक्र साइबर हेल्पलाइन 155260 का उद्घाटन और पुस्तिका का विमोचन भी किया। सीएम रावत ने प्रशिक्षित हुये पुलिस उपाक्षीक्षकों से समाज व जन हित के साथ राज्य के विकास व राष्ट्रीय निर्माण में काम करने की अपील की।
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेंद्रनगर में लोक सेवा आयोग से चयनित 18 पुलिस उपाधीक्षक और दो जिला कमांडेंट होमगार्ड्स सहित कुल 20 प्रशिक्षुओं का साढ़े बारह माह का आधारभूत प्रशिक्षण पूरा किया। जिसमें 7 महिलाएं व 11 पुरुष प्रशिक्षु शामिल रहे।  एक प्रशिक्षु परेड में कतिपय कारणों से शामिल नहीं हो पाया। दीक्षांत परेड में 17 पुलिस उपाधीक्षकों प्रशिक्षुओं के साथ 40 वीं वाहिनी पीएसी व आईआरबी भी मौजूद रहे। पीटीसी में अडिटोरियम का निर्माण, साइबर क्राइम को रोकने के लिए कोर्स शुरू करवाने, पुलिस प्रशिक्षण संस्थान में कार्यरत प्रशिक्षकों को न्यायोचित प्रशिक्षण भत्ता दिलाये जाने की घोषणा की सीएम ने की। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी डा पीवीके प्रसाद, जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, एसएसपी तृप्ति भट्ट, पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण पूरण सिंह रावत, निदेशक पीटीसी राजीव स्वरूप के अलावा प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षकों के परिजन उपास्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *