G-KBRGW2NTQN कोरोना की तीसरी लहर से मुकाबले के लिए सरकार तैयार: सीएम – Devbhoomi Samvad

कोरोना की तीसरी लहर से मुकाबले के लिए सरकार तैयार: सीएम

देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार कोविड की तीसरी लहर से मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने अपनी सरकार के सौ दिन की उपलब्धियां भी गिनाई। बृहस्पतिवार को  मुख्यमंत्री ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में संक्षिप्त व सादगी भरे  कार्यक्रम में ‘सेवा, समर्पण और विास के 100 दिन’ विकास पुस्तिका का विमोचन किया। पुस्तिका का प्रकाशन सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा किया गया है। विकास पुस्तिका के विमोचन से पूर्व दो मिनिट का मौन रख कर 2013 की केदारनाथ आपदा व कोविड में प्राण गंवाने वाले लेगों को श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 100 दिन में सरकार ने कोविड से सफलतापूर्वक संघर्ष किया। स्वयं कोविड संक्रमित होने की अवधि में भी उन्होंने अधिकारियों से वचरुअल मीटिंग कीं। दूर दराज के क्षेत्रों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण के लिए वचरुअल चौपालों का आयेजन किया। लोगों की समस्याओं के निदान करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। बड़ी संख्या में लोगों की शिकायतों को दूर किया गया। जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों ने मौके पर ही जनता की समस्याओं का समाधान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे गांव की मिट्टी से जुड़े हैं और ग्रामीणों व आम जन के दुख दर्द को भली भांति जानते हैं। यही कारण है कि मुख्यमंत्री बनते ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों से विकास प्राधिकरणों को हटाया ताकि ग्रामीणों को अनावश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने में परेशान न होना पड़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब विकास की रणनीति बना रहे थे तो कोविड की दूसरी लहर पूरे देश में आ गई। किसी को पता नहीं था कि कोविड की दूसरी लहर इस तरह का रूप लेगी। परंतु जल्द ही हमने स्थिति को पूरी तरह से सम्भाल लिया। पिछले लगभग तीन माह में हमने आईसीयू बेड, आक्सीजन बेड, वेंटिलेटर आदि की संख्या कई गुना तक बढ़ा दी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, गणोश जोशी, राज्यसभा सांसद  नरेश बंसल, विधायक हरबंस कपूर, विनोद चमोली, मुन्ना सिंह चौहान, उमेश शर्मा काउ, खजानदास, सहदेव सिंह पुंडीर, राजकुमार ठुकराल, रामसिंह कैड़ा, विनोद कं़डारी, सूचना महानिदेशक  रणबीर सिंह चौहान व अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अपर निदेशक डॉ. अनिल चंदोला ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *