G-KBRGW2NTQN कोरोना से ज्यादा खतरनाक जातीय और साम्प्र्दायिक जहर है : दुष्यंत – Devbhoomi Samvad

कोरोना से ज्यादा खतरनाक जातीय और साम्प्र्दायिक जहर है : दुष्यंत

देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने आज कहा कि एक ओर केंद्र सरकार और भाजपा कार्यकर्ता कोरोना के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं, तो दूसरी और कांग्रेस और विपक्षी दल समाज में जहर घोलकर स्थिति को पेचीदा बनाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रदेश में कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने आये श्री गौतम ने कहा कि भाजपा राजनीतिक दल से अधिक सेवा संगठन है और सेवा कायरे में अधिक रुचि रखता है। जब कोरोना नहीं था, तब भी संगठन प्रदेश में कार्य करता रहा। भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कथन सबका साथ सबका विास और सबके विास पर कार्य कर रही है, लेकिन विपक्षियों को यह रास नहीं आ रहा है। वह लोगों को धर्म, जाति और अन्य आधार पर लड़ाने का कार्य कर रहा है।  उन्होंने कहा कि देशभर में जीवनरक्षक वैक्सीन को कभी मोदी वैक्सीन तो कभी भाजपा की वैक्सीन कहने वाले अब वैक्सीन उपलब्ध न होने का रोना रोना रो रहे हैं और देश जानता है कि इन्होने कोरोनाकाल में आम जनता का कितना साथ दिया। राजस्थान में 50 लाख से अधिक डोज कूड़े में या जमीन में दबा दी गयी तो पंजाब में रेमडिसिविर नालो में बहंती मिली। दिल्ली सहित अन्य राज्यों में आक्सीजन सिलेण्डर या तो किराये में दे दिए गए या स्टक किया गया जो सार्वजनिक भी हो गया। कांग्रेस 19 साल में भी दो बूंद पोलियो की ड्राप उपलब्ध नहीं करा पायी और उसे इसमें 20 साल लगे, लेकिन भाजपा के शासन में एक साल के भीतर ही 26 करोड़ लोगो को वैक्सिन लग चुकी है और साल के अंत तक सबको वैक्सिन मिलेगी। यह मोदी के कुशल और दूरदर्शी नेतृत्व में ही सम्भव है। श्री दुष्यंत ने कहा कि कोरोनाकाल में भी तुष्टीकरण जारी रहा और जहां धर्म के आधार पर एक डक्टर के परिजनों को एक करोड़ दिए गए, कोरोना से जान गवाने वाले वहीं सैकड़ो डाक्टरों के परिजनों की सुध तक नहीं ली गई। टूल किट के माध्यम से हिन्दू संस्ति और मंदिरो को निशाने पर लिया गया। हरिद्वार कुंभ में कोरोना फैलाने का आरोप लगाकर हिन्दू धर्म और संस्ति  को बदनाम करने की कोशिश की गई जबकि हकीकत यह है कि हरिद्वार में केस बहुत कम थे और विपक्ष की नजर महाराष्ट्र, पंजाब और दिल्ली राज्यों की ओर नहीं गई। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव के लिए कोई विशेष रणनीति नहीं बना रही, बल्कि उसे सेवा कार्यों में विास है। हाल ही में पार्टी ने उपचुनाव में बेहतर जीत दर्ज की और यह साबित किया कि जनता का विास पार्टी के प्रति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *