G-KBRGW2NTQN उमावि लाखामण्डल में अनुसूचित जाति के छात्राओं की प्रवेश प्रक्रिया शुरू – Devbhoomi Samvad

उमावि लाखामण्डल में अनुसूचित जाति के छात्राओं की प्रवेश प्रक्रिया शुरू

देहरादून। निदेशालय जनजाति कल्याण की ओर से अनुसूचित जनजाति की निर्धन छात्राओं के शैक्षिक उत्थान के लिए संचालित राजकीय बालिका आश्रम पद्धति उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय लाखामण्डल में नये शिक्षा सत्र के लिए कक्षा छह से आठ की छात्राओं रिक्त सीटों के मुकाबले अनुसूचित जनजाति की छात्राओं को प्रवेश दिया जाना है।  प्रभारी प्रधानाचार्य राजकीय बालिका आश्रम पद्धति उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय लाखामण्डल ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा, भोजन, आवास, ड्रेस, पाठय़ सामग्री निशुल्क है। प्रवेश पंजीकरण 12 जून से प्रारंभ हो गया है। उन्होंने बताया कि 30 जून तक किसी भी कार्य दिवस में दिए गए दूरभाष नंबरों 9410378580, 8958920251, 9557741747, 9927176627, 8449894525, 7987999090 पर वाट्सएप्प अथवा कॉल कर छात्र-छात्राओं का पंजीकरण कराया जा सकता है। प्रवेश प्रक्रिया 6 जुलाई को पूर्वाह्न ग्यारह बजे शुरू होगी। प्रवेश के लिए छात्राओं का चयन लॉटरी पद्धति (चीट पैंकिंग) के आधार पर किया जाएगा। विद्यालय में प्रवेश संबंधी अन्य जानकारियों के लिए उक्त दूरभाष नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *