G-KBRGW2NTQN कोरोना की जांच के लिए  लाइव लैब देहरादून में स्थापित – Devbhoomi Samvad

कोरोना की जांच के लिए  लाइव लैब देहरादून में स्थापित

देहरादून। कोरोना की जांच के लिए लाइव प्रयोगशाला देहरादून में स्थापित की गयी। सीएसआईआर तथा टाटा एमडी कंपनी के सहयोग से इसे स्थापित किया गया है। पूरे देश में यह पहली लाईव प्रयोगशाला है। कोविड-19 जांच को पूरे देश में जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सीएसआईआर तथा टाटा एमडी की साझेदारी के अंतर्गत सीएसआईआर आईआईपी प्रथम लाइव प्रयोगशाला बनाया गया है। भारत के प्रमुख वैज्ञानिक अनुसंधान संगठन ‘सीएसआईआर’ तथा टाटा समूह के नवीन उद्यम ‘टाटा एमडी’ ने यह घोषणा की है कि वे मिलकर सीएसआईआर की प्रयोगशालाओं के अखिल भारतीय नेट्वर्क का उपयोग करते हुए देश के टियर 2 तथा टियर 3 शहरों और गांव – गांव तक कोविड -19 परीक्षण मोबाइल सुविधा को पहुंचाएंगें। सीएसआईआर तथा टाटा एमडी का यह संयुक्घ्त प्रयास भविष्घ्य में किसी भी प्रकार की कोविड -19 परीक्षण की अधिक मांग के प्रबंधन के लिए है।  सीएसआईआर तथा टाटा एमडी संयुक्घ्त रूप से इस परीक्षण सुविधा को विकसित करेंगे तथा इस परीक्षणशाला में आरटी-पीसीआर सीआरआईएसपीआर परीक्षण किया जाएगा। जिसमें सीएसाआईआर-आईजीआइबी, दिल्ली  की ‘फेलुदा’ तकनीक पर आधारित टाटा एम डी चेक सारस- कोवि- 2 परीक्षण किट प्रयोग की जाएंगी। टाटा एमडी के साथ मिलकर पूरे राष्ट्र में फैली विभिन्न सीएसआईआर प्रयोगशालाओं में आरटी-पीसीआर सीआरआईएसपीआर परीक्षण सुविधा स्थापित करने की यह पहल वास्तव में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह कोविड परीक्षण की राष्ट्रीय क्षमता को बढ़ाएगा और स्थानीय स्तर पर ही  इसका पता लगाने में सहायक होगा। इसके साथ ही टाटा एम डी द्वारा विकसित एक मोबाइल परीक्षणशाला भी तैनात की जा रही है। इस प्रयोगशाला में कुल ती कक्ष हैं, जिनमें प्रांरभ से परिणाम तक पूर्ण कोविड 19 परीक्षण किया जाएगा। इससे निश्चित रूप से राज्घ्य की परीक्षण क्षमता में वृद्वि होगी। इस मोबाइल प्रयोगशाला की तैनाती और सुविधाओं  के बारे में बताते हुए सीएसआईआर-आईआईपी के निदेशक डा अंजन रे ने कहा सीएसआईआर-आईआईपी से इस राष्ट्र व्यापी प्रयास की शुरुआत हो रही है। इस मोबाइल परीक्षणशाला की वर्तमान परीक्षण क्षमता 800 परीक्षण प्रतिदिन होगी और इसे आवश्यकतानुसार टाटा एमडी चेक अटोमेशन के प्रयोग से  बढ़ाया भी जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *